मनोरंजन (Entertainment)

Bollywood: Gangubai Kathiawadi का पहला गाना रिलीज, देखें Alia Bhatt की जबरदस्त परफॉर्मेंस

फिल्म का पहला गाना ढोलीड़ा हुआ रिलीज, आलिया ने दी कई बड़ी एक्ट्रेसेस को मात, फैन्स की जमकर तारिफ

👆भाषा ऊपर से चेंज करें

Bollywood: आलिया भट्ट (Alia Bhatt) स्टारर फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी (Gangubai Kathiawadi) का गाना ढोलीड़ा (Dholida) रिलीज हो चुका है। इस गाने में आलिया बडे़ ही जबरदस्त अंदाज में नजर आ रही हैं। बता दें कि ढोलीड़ा एक गरबा सॉन्ग है। गाने की शुरुआत संजयलीला भंसाली के आइकॉनिक गुजराती म्यूजिक के साथ की गई है। जैसे-जैसे गाना आगे बढ़ता है आलिया भट्ट का डांस इंटेंस होता दिखाई दे रहा है। कमाठीपुरा में अपनी सहेलियों के साथ डांस करती आलिया के एक्सप्रेशंस (expressions) कई बड़ी एक्ट्रेसेस को मात दे रहे हैं। सोशल मीडिया पर आलिया की काफी तारीफ हो रही है।  बता दें कि फिल्म का गाना आपको शुरुआत में हम दिल दे चुके सनम और राम लीला की याद दिलाएगा लेकिन आखिर में आलिया का सुरुर छा जाएगा। read more- https://dainikindia24x7.com/up-elections-priyanka-gandhi-road-shows-in-mathura-major-accident-averted-in-priyanka/

आलिया ने दिखाया ऐक्टिंग का दम

फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी का आलिया के फैन्स बेसब्री से इन्तजार कर रहे हैं। इस बीच फिल्म का पहला गाना रिलीज हो चुका है। इस गाने में आलिया पहली बार स्क्रीन (Screen) पर गरबा डांस करती नजर आ रही हैं। गाने में आलिया वाइट (white) साड़ी पहनकर स्वैग में डांस करती और गुलाल से खेलती दिख रही हैं। आलिया के डांस में उनकी मेहनत साफ दिखाई दे रही है। 2 मिनट पर गाने में आलिया ने गजब की परफॉर्मेंस दी है। यहां लिरिक्स में चंडी और चामुंडा देवियों के नाम लिए गए हैं।

संजय लीला भंसाली का है कम्पोजीशन

ढोलीड़ा गाना संजय लीला भंसाली की कम्पोजीशन है। गाने के बोल कुमार के हैं। गाना जाह्नवी श्रीमणकर और शैल हाड़ा ने गाया है। कृति महेश ने गाने की choreography की है। YouTube पर जमकर ट्रेन्ड हो रहा गाना।

Tags

Related Articles

Back to top button
Close