photo galleryदेश (National)ब्रेकिंग न्यूज़राजनीति

भाजपा का राष्ट्रीय अधिवेशन: नड्डा का उत्साह, मोदी का संकल्प, लक्ष्य 2024 बड़ी जीत

जेपी नड्डा ने दावा किया कि पार्टी अगली बार पश्चिम बंगाल राज्य में सत्ता में आयेगी

👆भाषा ऊपर से चेंज करें

दिल्ली के प्रगति मैदान में स्थित भारत मंडपम में आयोजित भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अधिवेशन की 2 दिवसीय बैठक में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित केंद्रीय मंत्री, पार्टी शासित राज्यों के मुख्यमंत्री व उपमुख्यमंत्री, राज्यों के मंत्री, राष्ट्रीय और राज्य स्तरीय पदाधिकारी, सांसद और विधायक सहित लगभग 11,500 प्रतिनिधियों ने भाग लिया।
     बीजेपी के राष्ट्रीय अधिवेशन की 2 दिवसीय बैठक में शनिवार को दिल्ली के प्रगति मैदान स्थित भारत मंडपम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पार्टी के राष्ट्रीय पदाधिकारियों की बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि “बीजेपी के कार्यकर्ताओं को आने वाले लोकसभा चुनाव 2024 में 370 सीट जीतने के लिए जी-जान से जुट जाना है और इस लक्ष्य को हासिल कर पार्टी के विचारक श्यामा प्रसाद मुखर्जी को श्रद्धांजलि अर्पित करनी है”
     वंही बीजेपी के राष्ट्रीय अधिवेशन में पहले दिन यानि शनिवार को बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने अपने सम्बोधन में कहा कि “प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सत्ता संभालने के बाद से पार्टी तेजी से आगे बढ़ी है। अप्रैल-मई में होने वाले लोकसभा चुनाव के बाद मोदी सरकार ‘हैट्रिक’ लगायेगी और लगातार तीसरी बार सत्ता बरकरार रखेगी”
     भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने आगे अपने सम्बोधन में कहा कि “हमें 370 से अधिक सीट हासिल करनी हैं और राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) को 400 सीट का आंकड़ा पार करना है। सभी कार्यकर्ता इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए अपनी पूरी ऊर्जा लगा दें ताकि पार्टी अपने पिछले रिकॉर्ड तोड़ दे”
    जेपी नड्डा ने राष्ट्रीय अधिवेशन में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कार्यकाल की मुख्य बातों का उल्लेख करते हुए कहा कि “महिला आरक्षण कानून लागू किया और अयोध्या में भव्य राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा का कार्य किया। आगे उन्होंने कहा कि वर्ष 2014 में 5 राज्यों में भाजपा की सरकार थी, लेकिन फिलहाल 12 राज्यों में भाजपा और 17 राज्यों में एनडीए की सरकार है। भाजपा ने 2022 में बड़ी जीत के साथ उत्तर प्रदेश में दूसरे कार्यकाल के लिए सत्ता बरकरार रखी, उत्तराखंड में भी पार्टी लगातार दूसरी बार सत्ता में आई और हाल ही में 3 राज्यों- मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव जीता। आगे जेपी नड्डा ने कहा कि पश्चिम बंगाल में भाजपा 2021 के विधानसभा चुनावों में 10 प्रतिशत वोट और 3 सीट से बढ़कर 38.5 प्रतिशत वोट और 77 सीट पर पहुंच गई है। जेपी नड्डा ने दावा किया कि पार्टी अगली बार पश्चिम बंगाल राज्य में सत्ता में आयेगी।”
-ओम कुमार
Tags

Related Articles

Back to top button
Close