मनोरंजन (Entertainment)
Trending

Bhool Bhulaiyaa 2 Trailer Reliese: आखिरकार कार्तिक आर्यन की भूल भूल्लैया 2 का ट्रेलर जारी, हॉरर कॉमेडी का जबरदस्त तालमेल

👆भाषा ऊपर से चेंज करें

नई दिल्ली. बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी स्टारर फिल्म भूल भुलैया 2 का ट्रेलर रिलीज हो गया है, जो आपको डराने के लिए काफी है। फिल्म में नजर आ रहीं कियारा आडवाणी का ये रूप आपको डराने के लिए काफी है। मालूम हो कि ये हॉरर कॉमेडी फिल्म 20 मई 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

फिल्म का ट्रेलर ऐसा है

फिल्म के ट्रेलर की शुरुआत होती है हवेली के उसी दरवाजे से जहां पिछली कहानी खत्म हुई थी। एक्ट्रेस तब्बू कहती हैं कि 15 साल बाद उसी दरवाजे ने फिर से दस्तक दी है, इसके पीछे कोई साधारण आत्मा नहीं बल्कि काला जादू करने वाली मोंजूलिका है। ट्रेलर में चुड़ैल के पैर उल्टे होने से लेकर कई चीजें उड़ने जैसे सीन तक नजर आ रहे हैं। ट्रेलर में कियारा आडवाणी का भयानक रूप दिखाया गया है जो पिछली फिल्म में विद्या बालन के किरदार की याद दिलाती हैं। मालूम हो कि पिछली फिल्म की तरह इस फिल्म में एक्टर राजपाल यादव भी हैं। इसके अलावा एक्टर संजय मिश्रा और मनोज जोशी भी फिल्म में नजर आएंगे। बता दें कि फिल्म में कार्तिक और कियारा के बीच किसिंग सीन भी फिल्माया गया है जिसकी झलक ट्रेलर में देखने को मिलेगी। Read More: प्रशांत किशोर के कांग्रेस में शामिल होने के कयास पर लगा विराम, पीके ने ट्विट कर दी जानकारी

15 साल पहले रिलीज हुई थी फिल्म

मालूम हो कि यह साल 2007 में रिलीज हुई फिल्म भूल भुलैया की सीक्वल है। इस फिल्म में अक्षय कुमार, विद्या बालवन और अमीषा पटेल नजर आए थे। इसके 15 साल बाद अब कार्तिक आर्यन, कियारा आडवाणी और तब्बू फिल्म के सीक्वल में दिखेंगे।

Tags

Related Articles

Back to top button
Close