photo galleryदेश (National)युवागिरीराजनीति
Trending
Bharat Jodo Nyay Yatra: अमेठी में किसानों और गरीबों के मुद्दों पर उठे सवाल
भारत जोड़ो न्याय यात्रा प्रतापगढ़ होते हुए राहुल गांधी के पूर्व संसदीय क्षेत्र अमेठी पहुंची

👆भाषा ऊपर से चेंज करें
कांग्रेस पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी के नेतृत्व में चल रही ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ का सोमवार को 37वां दिन है। इस यात्रा का उत्तर प्रदेश में चौथा दिन है। ये यात्रा आज प्रतापगढ़ होते हुए राहुल गांधी के पूर्व संसदीय क्षेत्र अमेठी में पहुंची। कांग्रेस के प्रमुख नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने अमेठी के बाबूगंज में एक जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उनके साथ कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद मल्लिकार्जुन खरगे मौजूद रहे।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि “भारत जोड़ो न्याय यात्रा में किसान, युवा, गरीब और छोटे व्यापारी हमारे पास आए और उन्होंने अपने दिल की बात मुझे बताई। किसी ने महंगाई की बात की, किसी ने बेरोजगारी की बात की तो किसी ने जीएसटी की शिकायत की। पहली यात्रा में मैं यहां से नहीं गुजरा, इसलिए अब मैं ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ लेकर अमेठी में आपके सामने हाजिर हूं।”
कांग्रेस के लोकसभा सांसद राहुल गांधी ने अपने सम्बोधन में आगे कहा कि “किसान दिल्ली जा रहे है। आज मैंने फोटो देखी कि किसान पुलिस वालों को खाना खिला रहे हैं और पुलिस वाले किसानों को रोक रहे हैं। किसान क्या मांग रहा है? किसान कह रहा है कि हमें एमएसपी (MSP) दो। इसमें क्या बड़ी बात है? किसानों को दिल्ली आने से रोकने के लिए प्रधानमंत्री मोदी ने बड़ी-बड़ी दीवारें बनवा रखी हैं। देश का किसान एमएसपी (MSP) ही तो मांग रहा है। मोदी सरकार अरबपतियों का लाखों-करोड़ों का कर्ज माफ़ कर सकती है, लेकिन किसान को एमएसपी नहीं दे सकती। लेकिन कांग्रेस पार्टी ने कह दिया है कि हम किसानों को एमएसपी की लीगल गारंटी देंगे।”
वंही राहुल गांधी ने बिजनेस मैन अडानी, अंबानी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बेटे पर निशाना साधते हुए कहा कि “आज देश के युवा मोबाइल फोन पर घंटों वीडियो देखते रहते हैं, एक दूसरे को वीडियो भेजते रहते हैं। लेकिन अडानी-अंबानी के बेटे मोबाइल में वीडियो नहीं देखते, वो अपने पैसे गिनते हैं। उसी तरह अमित शाह का बेटा जिसे बैट पकड़ना नहीं आता, आज हिंदुस्तान के क्रिकेट को चला रहा है। ये इस देश की सच्चाई है।”

वंही कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और राज्यसभा के सांसद मल्लिकार्जुन खरगे ने अमेठी में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा “कांग्रेस सरकार में हजारो करोड़ों की योजनाएं यहां (अमेठी) में आईं लेकिन ज्यादातर योजनाएं अटकी रहीं। मैं पूछता हूं कि जो योजनाएं यूपीए (UPA) की सरकार में लाई गई थीं वो आज क्यों बंद हैं? क्योंकि वे (BJP) उत्तर प्रदेश के रायबरेली और अमेठी में काम नहीं करना चाहते हैं। वे दुश्मनी निकालने की साजिश कर रहे हैं।”
कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने अपने सम्बोधन में आगे कहा कि “बीजेपी वाले हमें देशभक्ति सिखाते हैं। वे हमारी देशभक्ति की बराबरी कभी कर भी पाएंगे। आज़ादी हासिल करने में हमने अपनी पूरी ताकत लगा दी। गांधी जी से लेकर जवाहर लाल नेहरू तक सभी जेल गए और आज़ादी हासिल की। भारत छोड़ो आंदोलन में कांग्रेस के 10 हज़ार लोगों ने अपना बलिदान दिया। बीजेपी के कितने लोगों ने जान दी?”
-ओम कुमार
आप चाहें तो अपने मोबाइल पर Play Store से हमारा DAINIK INDIA 24X7 ऐप्प डाउनलोड कर सकते हैं।