काम की खबर (Utility News)बिज़नेसब्रेकिंग न्यूज़
Trending

BANKING CRISIS: एक और निजी बैंक को लगा झटका, RBI ने लगाई पाबंदी

5000 रू. से अधिक का कैश नहीं ले जा सकते आप

👆भाषा ऊपर से चेंज करें

नई दिल्ली. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने एक और बैंक पर पाबंदी लगा दी है। बैंकिंग अधिनियमों की अनदेखी और फाइनेंशियल स्थिति खराब होने पर आरबीआई ने बेंगलुरू के शुश्रुति सौहार्द सहकारी बैंक पर कैश निकासी की कैंपिंग लगा दी है। आरबीआई की ओर से लगाए गई इस पाबंदी के बाद अब इस बैंक के खाताधारक अपने बैंक खाते से 5000 रुपए से अधिक कैश नहीं निकाल पाएंगे।

Open free Demat Account

आरबीआई ने बैंक की खराब वित्तीय हालत को देखते हुए ये पाबंदी लगाई है, ताकि बैंक के फाइनेंशियल स्थिति को थोड़ा बल मिल सकें। आरबीआई की ओर से जारी दिशानिर्देश के मुताबिक अब इस बैंक के ग्राहक अपने अकाउंट से 5000 रुपए से अधिक का कैश नहीं निकाल सकेंगे। Read More: मध्यप्रदेश के सीधी में पत्रकारों को किया अर्धनग्न, थाना प्रभारी और इंस्पेक्टर लाइन अटैच

6 महीने के लिए लगी कैपिंग आरबीआई ने इस बारे में आदेश जारी किया है। अपने आधिकारिक निर्देश में रिजर्व बैंक ऑफ इंडिय़ा ने कहा है कि बेंगलुरू के शुश्रुति सौहार्द सहकारी बैंक के ऊपर कई पाबंदियांम लगाई जा रही है। 5000 रुपए कैश निकासी की सीमा के साथ-साथ बैंक पर लोन बांटने या रिन्यू करने पर भी पाबंदी लगा दी गई है। यानी बैंक न तो किसी को लोन दे सकेगा और न ही किसी लोन को रिन्यू कर सकेगा। ये पाबंदी फिलहाल 6 महीने के लिए लगाई गई है। 7 अप्रैल 2022 से ही इन पाबंदियों को अगले छह महीने के लिए बैंक पर लगा दिया गया है। 6 महीने के बाद बैंक की वित्तीय हालत देखने के बाद ये फैसला लिया जाएगा कि इसे और बढ़ाया जाए या फिर हटा लिया जाए।

Tags

Related Articles

Back to top button
Close