ऑटो/टेक्नोलॉजी (Auto/Tech)ब्रेकिंग न्यूज़
Trending

Bajaj Pulsar Bikes: बजाज पल्सर की बाइक्स हुई महंगी, जानिए क्या हैं नई कीमतें

बजाज ऑटो के इस प्राइस रिवीजन में कंपनी की पल्सर रेंज की कई मोटरसाइकिलें शामिल हैं

👆भाषा ऊपर से चेंज करें

Bajaj Pulsar Bikes: बजाज ऑटो ने भारत में अपनी कई मोटरसाइकिलों की कीमतों में बदलाव किया है। इस प्राइस रिवीजन में कंपनी की पल्सर रेंज की कई मोटरसाइकिलें शामिल हैं। जिन पल्सर बाइक्स की कीमतों में बढ़ोतरी की गई है उनमें पल्सर 125, पल्सर 150 और पल्सर 180 शामिल हैं। इसके अलावा पल्सर एनएस सीरीज की कीमतों में भी बदलाव किया गया है। इस सीरीज में पल्सर NS200, NS160 और NS125 मॉडल हैं। साथ ही Pulsar RS200 बाइक की कीमतों में भी बढ़ोतरी की गई है। BikeWale की एक रिपोर्ट में यह बात कही गई है।

Free Demat Account Open
अलग-अलग वेरिएंट की कीमत में हुई इतनी बढ़ोतरी
बजाज पल्सर 125 नियॉन के ड्रम वेरिएंट की कीमत अब 81,690 रुपये हो गई है। पहले इस वेरिएंट की कीमत 80,589 रुपये थी। वहीं, पल्सर 125 नियॉन के डिस्क वेरिएंट की कीमत अब 83,674 रुपये हो गई है। पहले इस वेरिएंट की कीमत 82,470 रुपये थी। पल्सर 125 स्प्लिट सीट ड्रम वेरिएंट की कीमत अब 82,797 रुपये हो गई है। पहले इस वेरिएंट की कीमत 81,696 रुपये थी। वहीं, पल्सर 125 स्प्लिट सीट डिस्क वेरिएंट की कीमत अब 86,528 रुपये हो गई है। पहले इस वेरिएंट की कीमत 85,427 रुपये थी। इन बाइक्स की कीमतें हैदराबाद में एक्स-शोरूम कीमतें हैं। Read More: शेयर बाजार में लगातार दूसरे दिन गिरावट, RIL की बढ़त ने इंडेक्स को संभाला


Pulsar 180 की एक्स-शोरूम कीमत अब 1,15,821 रुपए
बजाज पल्सर 150 नियॉन की कीमत अब 1,02,547 रुपये हो गई है। पहले इस वेरिएंट की कीमत 1,01,050 रुपये थी। वहीं, पल्सर 150 सिंगल डिस्क वेरिएंट की कीमत अब 1,09,402 रुपये हो गई है। पहले इस वेरिएंट की कीमत 108,134 रुपये थी। वहीं, पल्सर 150 ट्विन डिस्क वेरिएंट की कीमत अब 1,13,171 रुपये हो गई है। प्राइस रिवीजन से पहले इस वेरिएंट की कीमत 1,11,776 रुपये थी। पल्सर 180 की कीमत अब 1,15,821 रुपये हो गई है। इस वेरिएंट की कीमत पहले 1,14,554 रुपये थी। ये सभी हैदराबाद की एक्स-शोरूम कीमतें हैं।

Tags

Related Articles

Back to top button
Close