देश (National)बिज़नेस
Trending

भारतीय उद्योग जगत को बड़ा झटका, Businessman राहुल बजाज का 83 की उम्र में निधन

भारत सरकार ने 2001 में उन्हें पद्म भूषण का सम्मान से नवाजा था। राहुल बजाज ने पिछले साल 30 अप्रैल को स्वास्थ्य गत कारणों के चलते ग्रुप के नॉन एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर और बजाज ऑटो के चेयरमैन के पद से इस्तीफा दिया था

👆भाषा ऊपर से चेंज करें

भारतीय उद्योगपति राहुल बजाज (Rahul Bajaj) का शनिवार को निधन हो गया। 83 साल के बजाज लंबे समय से कैंसर से पीड़ित थे और पुणे के रूबी हॉल क्लीनिक में उनका इलाज चल रहा था। करीब 50 साल बजाज ग्रुप के चेयरमैन रहे राहुल बजाज के निधन पर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, बायोकॉन की चेयरपर्सन किरण मजूमदार शॉ समेत उद्योग, राजनीति और फिल्म जगत की कई बड़ी हस्तियों ने शोक जताया है। 

शनिवार दोपहर करीब 2 बजे जैसे ही उनके निधन की खबर आई सोशल मीडिया पर लोगों ने श्रद्धांजलि देना शुरू कर दिया। इसके अलावा बजाज 2006 से 2010 तक राज्यसभा के सदस्य भी रहे।

2001 में उन्हें पद्म भूषण का सम्मान से नवाजा था

भारत सरकार ने 2001 में उन्हें पद्म भूषण का सम्मान से नवाजा था। राहुल बजाज ने पिछले साल 30 अप्रैल को स्वास्थ्य गत कारणों के चलते ग्रुप के नॉन एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर और बजाज ऑटो के चेयरमैन के पद से इस्तीफा दिया था। राहुल बजाज के दो बेटे राजीव, संजीव बजाज और एक बेटी सुनैना केजरीवाल हैं। read more-https://dainikindia24x7.com/sebi-ban-ambanis-rhfl-from-the-market-take-action-on-other-3/

नेहरू परिवार से थी नजदीकियां

राहुल का जन्म 10 जून, 1938 को कोलकाता में मारवाड़ी बिजनेसमैन कमलनयन बजाज और सावित्री बजाज के घर हुआ था। बजाज और नेहरू परिवार में तीन पीढ़ियों से फैमिली फ्रैंडशिप चली आ रही थी। राहुल के पिता कमलनयन और इंदिरा गांधी कुछ समय एक ही स्कूल में पढ़े थे।

Tags

Related Articles

Back to top button
Close