क्राइम (Crime)

IPL 2022:  मुंबई इंडियंस को बड़ा झटका, मैच शुरू होने से पहले ये स्टार खिलाड़ी हो सकता है बाहर

अंगूठे में हेयरलाइन फ्रेक्चर से पूरी तरह उबरने की संभावना नहीं, लग सकता है समय

👆भाषा ऊपर से चेंज करें

मुंबई. इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) शुरू होने से पहले ही पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) को बड़ा झटका लगा है। स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव को 27 मार्च को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मुंबई इंडियंस के पहले IPL मुकाबले से बाहर रहना पड़ सकता है क्योंकि तब तक उनके अंगूठे में हेयरलाइन फ्रेक्चर से पूरी तरह उबरने की संभावना नहीं है।

मुंबई इंडियंस द्वारा रिटेन किए गए चार खिलाड़ियों में शामिल सूर्यकुमार को वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज के दौरान चोट लगी थी और इस वजह से वह श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में नहीं खेल पाए। BCCI के एक सूत्र ने नाम गोपनीय रखने की शर्त पर न्यूज एजेंसी पीटीआई को बताया, ‘सूर्या अभी एनसीए में रिहैबिलिटेशन से गुजर रहा है। वह उबर रहा है लेकिन संभावना है कि पहले मैच में उसका खेलना तय नहीं है।’

उन्होंने कहा, ‘इसलिए संभावना है कि बोर्ड की चिकित्सा टीम उन्हें सलाह दे सकती है कि पहले मैच में खेलने का जोखिम नहीं लें।’ मुंबई इंडियंस के लिए कप्तान रोहित शर्मा और 15 करोड़ 25 लाख रुपये में खरीदे गए इशान किशन के बाद सूर्यकुमार सबसे महत्वपूर्ण बल्लेबाज हैं। इस तरह की संभवना नहीं है कि मुंबई इंडियंस की टीम भी सूर्यकुमार के साथ जल्दबाजी करके कोई जोखिम लेगी।

दूसरे मैच में फिट हो सकते है सूर्या

पहले मैच के बाद मुंबई इंडियंस की टीम को अपना दूसरा मैच पांच दिन बाद दो अप्रैल को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेलना है। माना जा रहा है कि तब तक सूर्यकुमार पूरी तरह उबर जाएंगे। सूत्र ने कहा कि मुझे लगता है कि मुंबई इंडियंस के दूसरे मैच तक वह शत प्रतिशत मैच फिट हो जाएंगे। अगर वह पहला मैच नहीं खेलता है तो यह एहतियाती कदम होगा। सूर्यकुमार वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज में शानदार फॉर्म में थे और सीरीज के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुने गए।

BCCI ने नए नियमों का किया ऐलान

बीसीसीआई ने सभी फ्रेंचाइजी को खेलने के परिस्थितियों की जानकारी दे दी है जिसमें प्रत्येक टीम को दो डीआरएस दिया जाना शामिल है। मेरिलबोन क्रिकेट क्लब (एमसीसी) के सभी नए नियम टूर्नामेंट के दौरान लागू होंगे। यानी गेंद को चमकाने के लिए  थूक लगाने की स्वीकृति नहीं होगी, कोविड-19 के कारण इस पाबंदी को लागू किया गया था लेकिन बाद में इससे स्थाई रूप से लागू कर दिया गया। एमसीसी के नए नियम अक्टूबर से प्रभावी होंगे।

भारत और मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा अपने परिवार के साथ टीम के बायो बबल से जुड़ गए है। तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह एक बबल से दूसरे बबल में शिफ्ट हुए हैं। दोनों सोमवार को श्रीलंका के खिलाफ संपन्न हुई टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम का हिस्सा थे। Read More: फिटनेस बैंड को जरूरत से ज्यादा फ़ोलो करना हो सकता है जानलेवा, जानिए जरूरी बातें

मुंबई इंडियंस ने अपने ट्विटर हैंडल पर रोहित और बुमराह के मुंबई में टीम होटल में एंट्री की तस्वीर डाली है। राष्ट्रीय टीम के ये दोनों खिलाड़ी एक बबल से दूसरे बबल में गए हैं इसलिए नियमों के अनुसार उन्हें तीन दिन के कड़े क्वारंटीन से नहीं गुजरना होगा।

Tags

Related Articles

Back to top button
Close