CRICKET NEWS: बाबर आजम ने खेली ऐसी पारी की ध्वस्त हुए इतने रिकॉर्ड्स
👆भाषा ऊपर से चेंज करें
नई दिल्ली. पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 मैचों की सीरीज के तीसरे और आखिरी वनडे में नाबाद शतकीय पारी खेलकर इतिहास रच दिया। बाबर ने अपने वनडे करियर का 16वां शतक लगाया। उन्होंने सलामी बल्लेबाज इमाम उल हक के साथ दूसरे विकेट के लिए 190 रनों की साझेदारी की। बाबर और इमाम के बीच हुई इस मैराथन साझेदारी के दम पर पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया को 9 विकेट से हराकर सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली। बाबर वनडे में सबसे तेज 16 शतक जड़ने वाले खिलाड़ी बन गए हैं।
बाबर ने अपना 16वां शतक 84 पारियों में पूरा किया।उन्होंने इस दौरान दक्षिण अफ्रीकी दिग्गज हाशिम अमला का रिकॉर्ड तोड़ा। अमला ने 94 पारियों में अपने वनडे अंतरराष्ट्रीय करियर का 16वां शतक लगाया था। इससे पहले, बाबर वनडे में सबसे तेज सातवां, 13वां, 14वां और 15वां शतक जड़ने का विश्व कीर्तिमान अपने नाम कर चुके हैं।बाबर ने इससे पहले दूसरे वनडे में भी शतकीय पारी खेली थी।मौजूदा सीरीज में यह उनका लगातार दूसरा शतक है।
115 गेंदों पर नाबाद 105 रन बनाने वाले बाबर आजम ने अपनी इस पारी में 12 चौके लगाए जबकि इमाम उल हक ने 100 गेंदों पर नाबाद 89 रन की पारी खेली, जिसमें 6 चौके और एक छक्का शामिल था। मौजूदा सीरीज के पहले वनडे में दोनों ने 96 जबकि दूसरे वनडे में 111 रन की साझेदारी निभाई थी। बाबर का वनडे में बल्लेबाजी औसत 59 से ज्यादा का है। Read More: बुजुर्ग महिला ने राहुल गांधी के नाम की अपनी सारी संपत्ति कहा- देश को उनकी जरूरत
बाबर आजम ने इस मामले में मोहम्मद यूसुफ का पछाड़ा
‘रन मशीन’ बाबर आजम वनडे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पाकिस्तान की ओर से सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं। उनके नाम अब 84 पारियों में 16 शतक हो गए हैं। इस दौरान उन्होंने दिग्गज मोहम्मद यूसुफ को पीछे छोड़ा, जिन्होंने 267 पारियों में 15 वनडे शतक लगाए थ। पूर्व ओपनर सईद अनवर पहले नंबर पर हैं। अनवर के नाम 244 पारियों में 20 वनडे शतक दर्ज हैं।