एवनलेघ यूनिवर्सिटी द्वारा भव्य सम्मान समारोह का आयोजन, समाज के विभूतियों को मिला डॉक्टरेट सम्मान
शालीमार बाग में भव्य समारोह, समाजसेवियों और प्रतिभाओं को मिला अंतरराष्ट्रीय मंच

👆भाषा ऊपर से चेंज करें
दिल्ली के शालीमार बाग स्थित रॉयल पेप्पर बैंक्वेट हॉल में एवनलेघ यूनिवर्सिटी द्वारा एक भव्य और गरिमामय सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन के साथ हुई, जिसने समूचे वातावरण को आध्यात्मिक और सांस्कृतिक ऊर्जा से भर दिया।
इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य समाज, शिक्षा, कला, प्रबंधन और अन्य विविध क्षेत्रों में विशिष्ट योगदान देने वाले प्रतिभाशाली और प्रेरणादायी व्यक्तित्वों को सम्मानित करना रहा। इन्हें डॉक्टरेट की उपाधि प्रदान कर अंतरराष्ट्रीय मंच पर पहचान देने की पहल की गई।
समारोह में देश-विदेश की कई प्रमुख हस्तियों की उपस्थिति ने इसकी गरिमा को और बढ़ा दिया। उपस्थित विशिष्ट अतिथियों में शामिल रहे:
- परमजीत सिंह पम्मा, राष्ट्रीय अध्यक्ष, नेशनल अकाली दल
- मयंक मल्होत्रा, निदेशक, इन्फ्लुएंसेस IBR, USA
- कपिलेश चौधरी, कानूनी सलाहकार, इन्फ्लुएंसेस IBR, USA
- यश मक्कड़, उप सचिव एवं पूर्व प्रमुख सीओई, सीबीएसई दिल्ली
- प्रो. सुभाष जी. चटर्जी, वरिष्ठ शिक्षाविद एवं प्रेरक वक्ता
फिल्म अभिनेत्री कोमल शर्मा की मौजूदगी ने कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए। उन्होंने आयोजन समिति की भूरि-भूरि सराहना की और कहा कि इस तरह के आयोजनों से समाज में प्रेरणा का वातावरण बनता है।
कार्यक्रम में सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी आकर्षण का केंद्र रहीं। देश के अलग-अलग हिस्सों से आए कलाकारों ने अपने नृत्य और गायन की प्रतिभा से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
इस अवसर पर बोलते हुए परमजीत सिंह पम्मा ने कहा कि—
“जो लोग समाज और देश के हित में कार्य कर रहे हैं, उन्हें ऐसे मंचों पर सम्मानित करना उनके कार्यों को नई ऊर्जा और ज़िम्मेदारी प्रदान करता है। इस प्रकार के प्रयास सराहनीय हैं और सामाजिक विकास के लिए आवश्यक भी।”
एवनलेघ यूनिवर्सिटी द्वारा आयोजित यह कार्यक्रम न केवल सम्मान का माध्यम था, बल्कि एक ऐसा मंच भी बना जहाँ समाज के विभिन्न क्षेत्रों के प्रतिनिधि एकत्र होकर भविष्य की दिशा तय करने पर चर्चा कर सकें।
इस आयोजन ने यह स्पष्ट किया कि शिक्षा, कला, समाजसेवा और प्रबंधन जैसे क्षेत्रों में उत्कृष्टता प्राप्त करने वाले व्यक्तियों को अंतरराष्ट्रीय पहचान दिलाने के लिए ऐसे समारोह अत्यंत आवश्यक हैं।

Get the latest news on politics, entertainment, sports, and more right at your fingertips!
Follow us for real-time updates:
Facebook: https://t.ly/FYJPi
X: https://t.ly/sQneh
Instagram: https://t.ly/NawEk