चुनाव (Election)पंजाबराजनीति
Trending

Assembly Election 2022: केजरीवाल को खालिस्तान समर्थक बताने वाले कुमार विश्वास को मिली Y श्रेणी की सुरक्षा

कवि कुमार विश्वास ने हाल ही में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर खालिस्तान का समर्थन करने का आरोप लगाया था।  

👆भाषा ऊपर से चेंज करें

नई दिल्ली. Assembly Election 2022: आप आदमी पार्टी के पूर्व नेता और संस्थापक रहे कवि कुमार विश्वास को वाई श्रेणी की सुरक्षा दी गई है। इसके बाद कुमार विश्वास अब सीआरपीएफ जवानों के सुरक्षा घेरे में रहेंगे। 5 राज्यों में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कुमार के इस बयान के बाद विपक्षी पार्टियां आप और मुख्यमंत्री केजरीवाल पर निशाना साध रही हैं।
बता दें कि कवि कुमार विश्वास ने हाल ही में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर खालिस्तान का समर्थन करने का आरोप लगाया था। उनका आरोप था कि केजरीवाल पंजाब के टुकड़े कर भारत के एक हिस्से के प्रधानमंत्री बनना चाहते हैं। इसके बाद केंद्र ने अब उन्हें ये सुरक्षा दी है।
केजरीवाल ने किया पलटवार
इसके बाद एक इंटरव्यू में शुक्रवार को सीएम केजरीवाल ने कहा कि, ”चुनाव से पहले हमें हराने वाली सभी पार्टियां एक हो गई हैं। ऐसा लगता है कि मैं सबसे बड़ा आतंकवादी हूं। फिर मुझे गिरफ्तार क्यों नहीं किया। शायद मैं दुनिया का सबसे स्वीट आतंकवादी (Sweetest Terrorist) हूं, जो स्कूल बनवाता है। अस्पताल बनवाता है, लोगों को तीर्थयात्रा पर भेजता है। ऐसा आतंवादी तो दुनिया में कहीं पैदा ही नहीं हुआ होगा।”
10 साल से मुझे गिरफ्तार क्यों नहीं किया- केजरीवाल
केजरीवाल ने कहा कि कुछ लोग कह रहे हैं कि केजरीवाल 10 साल से देश के दो टुकड़े करने का प्लान बना रहा है। वो एक टुकड़े का प्रधानमंत्री बनना चाहता है। मैं दिल्ली का सीएम हूं। आपको पता था कि मैं 10 साल से साजिश कर रहा हूं तो इनमें से तीन साल कांग्रेस के थे और 7 साल मोदी जी के हैं। तो क्या इनकी एजेंसियां सो रही थीं, मुझे गिरफ्तार क्यों नहीं किया।
Tags

Related Articles

Back to top button
Close