मनोरंजन (Entertainment)युवागिरी
Trending

आलिया भट्ट की गंगूबाई ने पहले ही दिन मचाया धमाल, बॉक्स ऑफिस पर हुई मोटी कमाई

फैंस को था इस फिल्म का था लम्बे वक्त से इंतजार

👆भाषा ऊपर से चेंज करें

Gangubai Kathiawadi Box Office Collection: रिलीज के बाद से फिल्म को दर्शकों और क्रिटिक्स दोनों का ही अच्छा रिस्पॉन्स मिला है, आलिया फैंस तो पहले से ही इस फिल्म का लंबे वक्त से इंतजार कर रहे थे।
आलिया भट्ट की इस फिल्म ने पहले ही दिन मचाया धमाल, बॉक्स ऑफिस पर हुई इतनी कमाई। शुक्रवार को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई संजय लीला भंसाली (SANJAYLEELA BHANSALI) की फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी में मुख्य स्टारर अलिया भट्ट( Alia Bhatt) है। रिलीज के बाद से फिल्म को दर्शकों और क्रिटिक्स दोनों का ही अच्छा रिस्पॉन्स मिला है, आलिया फैंस तो पहले से ही इस फिल्म का लंबे वक्त से इंतजार कर रहे थे।

‘गंगूबाई’ ने बॉक्स ऑफिस (Box Office Collection) पर ताबड़तोड़ कमाई
शुक्रवार को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई संजय लीला भंसाली (SANJAYLEELA BHANSALI) की फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी ने शानदार ओपनिंग की है। कहा जा रहा है कि पहले ही दिन फिल्म ने ताबड़तोड़ कमाई के साथ बिजनेस शुरु किया है। गंगूबाई काठियावाड़ी ने ओपनिंग डे पर तकरीबन 10 करोड़ रुपये जुटाए हैं, फिलहाल कमाई का ये आंकड़ा सिर्फ इंडियन बॉक्स ऑफिस के हिसाब से ही सामने आया है। हालांकि इस फिल्म को लेकर अंदाजे लग रहे थे कि ये फिल्म 9.50 से 10 करोड़ रुपए तक की कमाई कर लेगी हालांकि ट्रेड एनेलिस्ट तरण आदर्श के ट्वीट के मुताबिक आलिया भट्ट की फिल्म पैंडेमिक टाइम में तीसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है। पहले नंबर पर रोहित शेट्टी की अक्षय कुमार स्टारर फिल्म सूर्यवंशी ने 26.29 करोड़ रुपए कमा कर पहले पायदान को संभाला, दूसरे नंबर पर रणवीर सिंह की 83 ने 12.64 करोड़ रुपए के साथ कब्जा जमाया था, वहीं अब तीसरे नंबर पर गंगूबाई काठियावाड़ी 10.50 करोड़ रुपए के साथ आ खड़ी हुई है। Read More: भारतीय छात्रों को लेकर पहली फ्लाइट रोमानिया से रवाना, शाम 7:30 बजे पहुंचेगी मुंबई

अपनी क्लासिक फिल्मों के लिए जाने जाते हैं संजय लीला भंसाली

संजय लीला भंसाली अपनी क्लासिक फिल्मों के लिए जाने जाते हैं। फैंस को संजय भंसाली की ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’(Gangubai Kathiawadi) से हाई एक्सपेक्टेशन थीं, जिसे उन्होंने पूरा किया है। फैंस थिएटर्स से इस फिल्म को देखने के बाद खुश होकर बाहर निकल रहे हैं। हालांकि गंगूबाई की कहानीं दर्शकों की आंखें नम कर रही है। वहीं आलिया भट्ट ऑडियंस के दिलों में सीधा घर कर चुकी हैं। आलिया कि परफॉर्मेंस को खूब सराहा जा रहा है। फिल्म क्रिटिक्स ने भी कहा है कि वक्त के साथ साथ आलिया की एक्टिंग में भी परिपक्वता आ रही है।

इससे पहले संजय लीला भंसाली ने ऐश्वर्या राय-माधुरी दीक्षित से लेकर रानी मुखर्जी और दीपिका पादुकोण तक एक्ट्रेस के साथ लाजवाब फिल्में बनाई हैं। ऐश्वर्या राय, माधुरी दीक्षित और शाहरुख खान स्टारर देवदास को आज तक फैंस नहीं भुला पाए हैं, संजय लीला भंसाली द्वारा निर्मित इस फिल्म को बॉलीवुड की आइकॉनिक फिल्म माना जाता है। इसके बाद संजय लीला भंसाली ने राम-लीला, बाजीराव मस्तानी और पद्मावत जैसी फिल्में भी बनाईं जो कि दर्शकों के मन में रच बस गई।

नहीं टूटा सका पद्मावत का रिकॉर्ड

संजय लीला भंसाली की आखिरी निर्देशित फिल्म पद्मावत है जो 2018 में आयी थी। रणवीर सिंह, शाहिद कपूर और दीपिका पादुकोण स्टारर पद्मावत ने 300 करोड़ के आसपास नेट कलेक्शन किया था। वहीं इस फिल्म ने पहले दिन 18 से 19 करोड़ के बीच कमाई की थी। इस तरह से अगर मुकाबला करें तो गंगूबाई काठियावाड़ी (Gangubai Kathiawadi) पद्मावत का रिकॉर्ड तोड़ने में सफल नहीं हो सकी।

 

Tags

Related Articles

Back to top button
Close