मनोरंजन (Entertainment)
Trending

Alia-Ranbir Wedding: 13 अप्रैल को मेहंदी, 17 को शादी तय, हनीमून के लिए जाएंगे स्विट्जरलैंड,

👆भाषा ऊपर से चेंज करें

नई दिल्ली.  बॉलीवुड की खबरों में आलिया-रनबीर की शादी की खबरें काफी चर्चा में है।अब खबर आ रही है कि इनकी शादी में रस्मों का  सिलसिला 13 या 14 अप्रैल से शुरू हो जाएंगा। दोनों की प्री-वेडिंग फेस्टिविटीज और ग्रैंड शादी चेंबूर स्थित ‘RK हाउस’ में होगी। बताया जा रहा है कि 3-4 दिन की सेरेमनी के बाद रणबीर-आलिया पंजाबी रीति रिवाज से 17 अप्रैल को शादी करेंगे।

13 अप्रैल को प्रेमी युगल की मेहंदी सेरेमनी
ई-टाइम्स की रिपोर्ट्स के मुताबिक वेडिंग वेन्यू RK हाउस में दोनों की शादी की तैयारियां शुरू भी हो गई हैं। कपल की प्री-वेडिंग फेस्टिविटीज भी पंजाबी रीति रिवाज से ही होगी। हालांकि, वेडिंग डेट को लेकर दोनों फैमिली की तरफ से अब तक कोई ऑफिशियल कन्फर्मेशन नहीं मिला है। दोनों परिवार शादी को सीक्रेट रखना चाहते हैं। बताया जा रहा है कि 13 अप्रैल को कपल की मेहंदी सेरेमनी है। इसके बाद हल्दी, संगीत समेत सभी सेरेमनी होंगीं। Read More: मध्यप्रदेश के सीधी में पत्रकारों को किया अर्धनग्न, थाना प्रभारी और इंस्पेक्टर लाइन अटैच

 अपना सरनेम आलिया बदलेंगी
शादी हर लड़की की जिंदगी में एक नये जीवन की शुरूआत है और शादी के बाद हर लड़की की जिंदगी में बहुत कुछ बदलाव आता है.चाहे वह एक आम लड़की हो या फिर कोई सेलिब्रिटी तो ऐसे में आलिया की जिंदगी में भी शादी के बाद बहुत कुछ बदलने वाला है। उसी बदलाव की शुरूआत है आलिया के सरनेम से कि क्या आलिया भट्ट शादी के बाद आलिया कपूर होने वाली हैं या फिर वह अपने पिता के नाम भट्ट को लेकर जिंदगी में आगे बढ़ेंगी।

Tags

Related Articles

Back to top button
Close