दुनिया (International)देश (National)हेल्थ/फूड
Alert: कोरोना को लेकर भारत ने बढ़ाई सतकर्ता
भारत के आलावा अन्य देशों ने भी कोरोनावायरस के मद्देनजर सतर्कता बढ़ा दी है।

👆भाषा ऊपर से चेंज करें
भारत में इन देशों से चीन, सिंगापुर, हांगकांग, दक्षिण कोरिया, थाईलैंड और जापान से आने वाले यात्रियों के लिए 1 जनवरी 2023 से आरटी-पीसीआर की नेगेटिव रिपोर्ट अनिवार्य कर दी गई है। भारत सरकार की ओर से एयरलाइन्स कंपनीयों को जारी निर्देश के मुताबिक नेगेटिव आरटी-पीसीआर की रिपोर्ट यात्रा शुरू करने से 72 घंटे के अंदर की होनी चाहिए।
इन देशों के अलावा सभी अंतर्राष्ट्रीय उड़ान में आने वाले यात्रियों के 2 प्रतिशत यात्रियों की रैंडम जांच भी की जा रही है। भारत के आलावा अन्य देशों ने भी कोरोनावायरस के मद्देनजर सतर्कता बढ़ा दी है। इटली, अमेरिका, जापान समेत कई अन्य देशों ने चीन से आने वाले यात्रियों के लिए अलग से नियम बनाए हैं और उन पर निगरानी भी रखी जा रही है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने सोमवार को सभी राज्यों को पत्र लिखा,पत्र में कहा गया है कि कुछ देशों, विशेष रूप से चीन, सिंगापुर, हांगकांग, कोरिया गणराज्य, थाइलैंड और जापान में कोविड-19 के मामले बढ़ने के मद्देनजर कोविड के दिशा-निर्देशों में बदलाव किया गया है। ये दिशा-निर्देश 1 जनवरी 2023 से प्रभाव में आये हैं। आगे स्वास्थ्य सचिव ने पत्र में कहा, ‘‘यह उन यात्रियों के लिए लागू होगा जो इन देशों चीन, सिंगापुर, हांगकांग, कोरिया रिपब्लिक, थाईलैंड और जापान से आ रहे हैं और भले ही उनकी यात्रा किसी भी देश से शुरू हुई हो.”
विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने चीन में बढते कोरोना मामलों में अपनी चिंता जताई है। वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन (WHO) की ओर से कहा गया है कि कोरोना नियमों में ढील देने के बाद चिंताजनक स्थिति पैदा हो गई है। चीन से आने वाले यात्रियों पर कई देशों में प्रतिबंध के बारे में वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन ने कहा है कि अपने यहां महामारी के बारे में चीन पर्याप्त जानकारी नहीं दे रहा है, इसलिए दुनियाभर के देश इस तरह के कदम उठा रहे हैं। चीन से आग्रह किया गया है कि कोरोना की सही स्थिति और सही आंकड़े बताए, जिससे कि वह इसकी स्टडी कर सकें।
कई देशों में कोरोना के बढ़ते मामलों ने भारत समेत कई अन्य देशों की चिंता को बढ़ा दिया है। भारत कोरोनावायरस की स्थिति से निपटने के सभी तरह की तैयारी कर रहा है और इसके लिए नियमों का सख्ती से पालन किया जा रहा है।
-ओम कुमार