ऑटो/टेक्नोलॉजी (Auto/Tech)काम की खबर (Utility News)

Airtel Recharge: Airtel Recharge: एयरटेल का नया प्री-पेड प्लान, अमेजन प्राइम का सब्सक्रिप्शन फ्री, जानें और भी डिटेल्स

Airtel 999 प्रीपेड प्लान एक अनलिमिटिड पैक के तौर पर लॉन्च किया है जो, 84 दिनों तक Amazon Prime सब्सक्रिप्शन देता है

👆भाषा ऊपर से चेंज करें

Airtel Recharge: टेलीकाॅम कंपनी एयरटेल ने अपने प्रीपेड प्लान (Airtel Prepaid Plans) में एक नया प्रीपेड प्लान जोड़ा है। Airtel का यह नया प्रीपेड प्लान मात्र 999 रुपये में मिलता है। जो कई सारे बेनिफिट्स के साथ आता है। आपको बता दें इसमें Amazon Prime सब्सक्रिप्शन, किसी भी एक Xstream चैनल का फ्री एक्सेस, और भी कई लाभ मिलते हैं। साथ ही इस प्लान में आपको डाटा, कॉलिंग समेत कई अन्य बेनिफिट्स भी मिलेंगे।

open demat account

Airtel 999 Plan

Airtel 999 प्रीपेड प्लान एक अनलिमिटिड पैक के तौर पर लॉन्च किया है जो, 84 दिनों तक Amazon Prime सब्सक्रिप्शन देता है, साथ ही साथ Xstream चैनल (SonyLiv, LionsgatePlay, ErosNow, HoiChoi, ManoramaMAX) में से कोई एक का सब्सक्रिप्शन भी देता है।

इसके अलावा भी कम्पनी डेली 2.5GB डेटा, अनलिमिटिड कॉलिंग और  100 SMS प्रतिदिन भी देता है। आपको बता दें एमेजॉन प्राइम मेंबरशिप 90 दिनों के लिए 459 रुपये में मिलती है। जो कि 999 रुपये के प्लान में एयरटेल आपको फ्री दे रहा है।

Read More.Jio Cricket Plans: Jio लाया है तीन जबर्दस्त प्लान, क्रिकेट लवर्स के लिए है ख़ास

Airtel 999 Plan Other Benefits

इस प्लान के साथ और भी कई बेनिफिट्स मिलते हैं।

  • फास्ट टैग पर 100 रुपये का कैशबैक,
  • फ्री हैलोट्यून,
  • शॉ अकेडमी का कोर्स,
  • 3 महीने का अपोलो सर्कल मेंबरशिप,
  • विंक म्यूजिक सब्सक्रिप्शन

Airtel ग्राहकों को बड़ा झटका, इन 4 प्लान में बस इतने दिन मिलेगी ये फ्री सर्विस | 91Mobiles Hindi

Airtel पोस्टपेड के इन प्लान में भी हुए बदलाव

बता दें कि हाल में कंपनी ने पोस्टपेड प्लान के साथ मिलने वाली Amazon Prime मेंबरशिप की अवधि को 1 साल से घटाकर 6 महीने कर दिया था। महंगे हुए पोस्टपेड प्लान 499 रु., 999 रु., 1,199 रु., और 1,599 रु. शामिल हैं।

Tags

Related Articles

Back to top button
Close