ऑटो/टेक्नोलॉजी (Auto/Tech)देश (National)

Airtel Down: अब ठप हो गई एयरटेल, ब्रॉडबैंड और मोबाइल यूजर्स नहीं चला पाए इंटरनेट

भारत के सबसे बड़े दूरसंचार ऑपरेटरों में से एक एयरटेल के नेटवर्क में आए इस आउटेज के कारण नाराज यूजर्स ने सोशल मीडिया पर अपना गुस्सा व्यक्त किया,आउटेज के बाद, हैशटैग 'Airtel Down' इंटरनेट पर ट्रेंड करने लगा

👆भाषा ऊपर से चेंज करें

Airtel Internet Down: Airtel Broadband: उपयोगकर्ताओं को शुक्रवार को इंटरनेट चलाने में परेशानी का सामना करना पड़ा। बताया जा रहा है कि शुक्रवार सुबह काफी देर के लिए देश के कई शहरों में एयरटेल का नेटवर्क डाउन रहा, जिसके चलते ब्रॉडबैंड के साथ ही मोबाइल उपभोक्ता इंटरनेट का इस्तेमाल नहीं कर पा रहे थे। दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, बेंगलुरु, हैदराबाद, जयपुर, अहमदाबाद, भोपाल, मेरठ आदि प्रमुख शहरों में नेटवर्क से जुड़ी यह समस्या रही।

Users ने जाहिर किया गुस्सा

भारत के सबसे बड़े दूरसंचार ऑपरेटरों में से एक एयरटेल के नेटवर्क में आए इस आउटेज के कारण नाराज यूजर्स ने सोशल मीडिया पर अपना गुस्सा व्यक्त किया। कुछ लोगों ने खराब नेटवर्क कनेक्टिविटी की परेशानी के बारे में शिकायत की, तो कई यूजर्स ने ट्विटर एयरटेल के डाउन नेटवर्क को लेकर मीम्स शेयर किए। आउटेज के बाद, हैशटैग ‘Airtel Down’ इंटरनेट पर ट्रेंड करने लगा।

हालाँकि, कंपनी ने इस भी नेटवर्क में आए व्यवधान की बात स्वीकर करते हुए कहा कि उन्होंने समस्या का हल कर दिया है। एयरटेल ने एक ट्वीट में कहा- ‘हमारी इंटरनेट सेवाओं में कुछ देर के लिए व्यवधान आया और इससे आपको हुई असुविधा के लिए हमें गहरा खेद है। अब सब कुछ सामान्य हो गया है, क्योंकि हमारी टीमें अपने ग्राहकों को एक सहज अनुभव देने के लिए काम करती रहती हैं।’

Tags

Related Articles

Back to top button
Close