दिल्ली-NCRदेश (National)
Ahmedabad Plane Crash: विमान हादसे की जांच में जुटी केंद्र सरकार, ब्लैक बॉक्स से मिलेगी असली वजह
AI-171 विमान हादसा: केंद्रीय मंत्री ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस, जांच के लिए हाई-लेवल कमेटी गठित

👆भाषा ऊपर से चेंज करें
-ओम कुमार
गुजरात के अहमदाबाद से लंदन के गैटविक एयरपोर्ट जा रहा एयर इंडिया की फ्लाइट एआई171, 12 जून 2025 की दोपहर को दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। https://dainikindia24x7.com/ai-171-plane-crash-air-india-plane-going-to-london-crashed-in-ahmedabad-242-people-were-on-board-20203-2/इस भीषण हादसे ने पूरे देश को हिला कर रख दिया है। भारत सरकार के नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करके एयर इंडिया विमान हादसे की पूर्ण जानकारी दी। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राममोहन नायडू, राज्यमंत्री मुरलीधर मोहोल, नागरिक उड्डयन सचिव समीर कुमार सिन्हा और वरिष्ठ अधिकारि शामिल हुए।
भारत सरकार के उड्डयन मंत्रालय के सचिव समर कुमार सिन्हा ने जानकारी देते हुए बताया कि “एयर इंडिया के इस विमान ने 12 जून को दोपहर 1.39 बजे अहमदाबाद से टेकऑफ किया था और कुछ ही सेकंड में 650 फीट की ऊंचाई पर पहुंचकर विमान सिंक करने लगा यानी ऊंचाई खोने लगा। इस विमान में 242 लोग सवार थे जिसमें 230 यात्री, 2 पायलट और 10 क्रू मेंबर शामिल थे। 1 बजकर 39 मिनट पर पायलट ने अहमदाबाद के एटीसी को MAYDAY यानी फुल इमरजेंसी की सूचना दी थी। जब एटीसी ने विमान से संपर्क करने की कोशिश की तो उसका कोई जवाब नहीं मिला। इसके ठीक 1 मिनट बाद हमारे एयरपोर्ट से लगे मेघाणीनगर जो एयरपोर्ट से 2 किलोमीटर की दूरी पर हैं वहां पर विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया था।
आगे जानकारी देते हुए सचिव समर कुमार सिन्हा ने कहा कि एयर इंडिया विमान ने इस दुर्घटना से पहले पेरिस से दिल्ली और दिल्ली से अहमदाबाद की यात्रा बिना किसी घटना के पूरी की थी। अहमदाबाद में हुए विमान दुर्घटना के कारण रनवे को 2.30 बजे बंद कर दिया गया और सारे प्रोटोकॉल पूरा करने के बाद शाम 5 बजे सीमित उड़ानों के लिए रनवे को खोल दिया गया। तीन-साढ़े तीन बजे के आसपास हमारे नागरिक उड्डयन मंत्रालय की पूरी टीम और मंत्री कंट्रोल रूम पहुंचे और शाम को 6 बजे के आसपास पूरी टीम घटनास्थल पर मौजूद थी।
केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राममोहन नायडू ने अहमदाबाद में हुए भीषण विमान हादसे पर बोलते हुए कहा कि “बीते 2 दिन बहुत मुश्किल भरे रहे। विशेष रूप से नागरिक उड्डयन मंत्रालय और सभी के लिए। अहमदाबाद एयरपोर्ट के पास जो घटना हुई उसने पूरे देश को हिलाकर रख दिया है। इस घटना में जिन लोगों ने अपनों को खो दिया है उनके साथ मेरी संवेदनाएं हैं। मैंने सड़क दुर्घटना में अपने पिता को खोया है इसलिए मैं इस दुख को समझ सकता हूं। जो लोग इस वक्त महसूस कर रहे हैं। यह घटना हम सबके लिए काफी शॉकिंग थी। मैं निजी तौर पर घटनास्थल पर गया और स्थिति का जायजा लिया।”
मंत्री राममोहन नायडू ने आगे बोलते हुए कहा कि “बीते 2 दिन सभी के लिए काफी बुरे रहे। मैं निजी तौर पर घटनास्थल पर पहुंचा और स्थिति का जायजा लिया। जैसे ही हम घटनास्थल पर पहुंचे तो हमने उस भयावाह मंजर को अपनी आंखों से देखा। यात्रियों की सुरक्षा हमारी पहली प्राथमिकता है। हमने इस मामले की जांच के लिए गृह सचिव की अगुवाई में उच्चस्तरीय समिति का गठन किया है। हम हर पहलू से हादसे के कारणों की जांच कर रहे हैं। ऐसे हादसे भविष्य में नहीं हो इसके लिए काम कर रहे हैं।”
मंत्री राममोहन नायडू ने आगे कहा कि “पायलट ने इमरजेंसी की सूचना दी थी। कल शाम 5 बजे ब्लैक बॉक्स को बरामद किया गया। ब्लैक बॉक्स की जांच के बाद ही हादसे के कारणों का पता चल सकेगा। ब्लैक बॉक्स को डिकोड किया जा रहा है। 3 महीने में जांच टीम अपनी रिपोर्ट सौंपेगी। डीजीसीए और आईबी के अधिकारी भी इस हादसे की जांच में जुटे हैं। हमने घटनास्थल को सील कर दिया है और ब्लैक बॉक्स बरामद कर लिया गया है। ब्लैक बॉक्स की जांच से कई जानकारी सामने आएगी। हमें विमान दुर्घटना जांच ब्यूरो (AAIB) की जांच के नतीजों का बेसब्री से इंतजार है।”
एयर इंडिया विमान हादसे के लिए स्वतंत्र और व्यापक जांच के लिए केंद्रीय गृह सचिव की अध्यक्षता में एक उच्च स्तरीय समिति गठित की गई है। समिति में निम्नलिखित अधिकारी शामिल हैं। नागर विमानन मंत्रालय, गृह मंत्रालय, गुजरात सरकार, डीजीसीए, बीसीएएस, भारतीय वायु सेना, खुफिया ब्यूरो, राज्य आपदा प्रतिक्रिया प्राधिकरण के वरिष्ठ अधिकारी समेत राष्ट्रीय एवं राज्य स्तरीय फोरेंसिक विशेषज्ञ शामिल हैं।
जानकारी के लिए बता दें कि 12 जून को अहमदाबाद में एयर इंडिया के विमान क्रैश की भीषण घटना में मरने वालों की संख्या अब बढ़कर 270 हो गई है। इसी हादसे में गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता विजय रुपाणी की भी मृत्यु हो गई है।
और अधिक खबरें पढ़ने के लिए यहां Click करें:–https://dainikindia24x7.com/plane-crash-pm-modi-inspected-the-spot-met-the-injured-passengers-20210-2/
आप चाहें तो अपने मोबाइल पर Play Store से हमारा DAINIK INDIA 24X7 ऐप्प डाउनलोड कर सकते हैं।
Stay Updated with Dainik India 24×7!
Get the latest news on politics, entertainment, sports, and more right at your fingertips!
Follow us for real-time updates:
Facebook: https://t.ly/FYJPi
X: https://t.ly/sQneh
Instagram: https://t.ly/NawEk
Join our community and stay informed!





