काम की खबर (Utility News)बिज़नेस

share Market: इसी साल लिस्ट हुई अदानी विल्मर के शेयर में लगातार गिरावट, अब निवेशक ये कर बचे नुकसान से

👆भाषा ऊपर से चेंज करें

नई दिल्ली.  अदानी विल्मर के शेयर में लगातार गिरावट आ रही है। BSE पर मंगलवार को कंपनी का शेयर पांच फीसदी गिरकर  583.25 रुपये तक पहुँच गया है। कंपनी के शेयरों में लगातार पांचवें दिन लोअर सर्किट लगा।  कंपनी का शेयर अपने 52-वीक के हाई लेवल से 34 फीसदी तक टूट चुका है। कंपनी के मार्च तिमाही के फीके रिजल्ट के बाद से शेयरों में ये गिरावट देखने को मिल रही है।

 

इस साल ही लिस्टेड हुई थी अदानी विल्मर 

अ इश्यूदानी विल्मर के शेयरों की लिस्टिंग 2022 आठ फरवरी को हुई थी। कंपनी ने इस आईपीओ के जरिए 3,600 करोड़ रुपये जुटाए थे। तब इसके शेयर की किमत 221 रुपये थे। मार्च के महिने में कंपनी के सालान लाभ के आधार पर 26 प्रतिशत की गिरावट देखी गई है। इस हानि के चलते इसके शेयर में गिरावट देखने को मिल रही है। Read More: 50 दिनों से हड़ताल पर चयनित अभ्यर्थी, 2 हजार से ज्यादा को नहीं मिली ज्वाइनिंग

अदानी विल्मर क्या बेंचती है

अदानी विल्मर खाने का तेल बनाने वाली एक प्रमुख कंपनी है। जो कि फॉर्च्युन के नाम से मशहुर है। यह कंपनी अडानी समुह व विल्मर समुह की साझेदारी से चल रही है। यह कंपनी साथ आटा खाद्य पदार्थ और डिब्बाबंद खाना, चावल, दाल आदि का व्यवसाय करती है।

अब निवेशक करें ये

विशेषज्ञों के अनुसार अब निवेशकों को एक वर्ष के लिए अपने स्टॉक को होल्ड पर रखें। पिछले कई वर्षों से स्टॉक में तेजी थी लेकिन अब गिरावट देखने मिलेगी।

Tags

Related Articles

Back to top button
Close