क्राइम (Crime)ब्रेकिंग न्यूज़शिक्षा/रोजगार (Education/Job)
तमिलनाडु में मत परिवर्तन के कारण 12वीं की छात्रा के आत्महत्या मामले में ABVP का देशभर के ज़िलाकेंद्रों पर प्रदर्शन
जबरन मतपरिवर्तन व आत्महत्या मामले में दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई को लेकर देशभर के ज़िलाधीशों के माध्यम से तमिलनाडु राज्यपाल को सौंपे ज्ञापन
👆भाषा ऊपर से चेंज करें
तमिलनाडु के तंजावुर जिले के सेक्रेड हार्ट्स हाई स्कूल की छात्रा लावण्या ने स्कूल में ही कार्यरत रैक्लाइन मैरी और सगाया मैरी से मिले जबरन ईसाई धर्म में धर्म परिवर्तन के असहनीय यातना के कारण आत्महत्या कर ली और इसी संबंध में अभाविप कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारियों के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा तथा इस मामले की जांच निष्पक्ष तरीके से करने की मांग की।
विदित हो कि मृतक छात्रा ने अपने एक वीडियो स्टेटमेंट में उल्लेख किया कि कैसे सिस्टर रेकलिन मैरी ने उसके माता-पिता से अपने धर्म को परिवर्तित करने के लिए दबाव बनाया। दुर्भाग्यपूर्ण है कि छात्र की वीडियो सामने आने के बावजूद एवं उनकी माँ की गवाही के बावजूद भी राज्य सरकार एवं पुलिस प्रशासन ने कोई कार्यवाही नहीं की है। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इस घटना की कड़ी निंदा करती है एवं सरकार से इस आत्महत्या की निष्पक्ष एवं पारदर्शी जांच करने की मांग करती है।
अखिल भारतीय भारतीय विद्यार्थी परिषद ने इस पूरे मामले का संज्ञान लेते हुए आज देश भर में जिलाधिकारियों को ज्ञापन सौंपा एवं छात्रा के न्याय की मांग प्रदेश के राज्यपाल से की। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने इस पूरे प्रकरण की निष्पक्ष तथा पारदर्शी जांच की मांग की। इस मामले के निष्पक्ष जांच के लिए एक अच्छे ट्रैक रिकॉर्ड वाले अधिकारी की नियुक्ति जैसी मांगों को सम्मिलित किया। दिल्ली के 11 स्थानों पर ABVP कार्यकर्ताओं ने सांकेतिक प्रदर्शन किया जिसके उपरांत जिला अधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के राष्ट्रीय मीडिया संयोजक एवं दिल्ली के प्रदेश मंत्री सिद्धार्थ यादव ने कहा, “तमिलनाडु के तंजावुर जिले के हार्ट्स हाई स्कूल में धर्म परिवर्तन के दबाव के कारण हुई छात्रा की आत्महत्या अत्यंत ही दुखद है। हम इस न्याय की लड़ाई में मृतक छात्रा के परिवार के साथ हैं तथा हम राज्यपाल को ज्ञापन सौंप कर आग्रह करते हैं कि मामले की निष्पक्ष तथा पारदर्शी जाँच के लिए प्रयास करें तथा धर्मांतरण को रोकने के लिए जल्द से जल्द नए कानून लाए।”
आप चाहें तो यह खबरें भी पढ़ सकते हैं।
56 साल बाद बदला आईआईएमसी का LOGO, प्रो. द्विवेदी ने किया संशोधित लोगो का लोकार्पणhttps://dainikindia24x7.com/iimc-dg-prof-sanjay-dwivedi-launch-new-logo/
ABVP के 67 वें राष्ट्रीय अधिवेशन का शुभारम्भhttps://dainikindia24x7.com/67th-national-convention-of-abvp-begins/
डीयू के 56 कॉलेज पर ABVP का एक साथ प्रदर्शनhttps://dainikindia24x7.com/abvps-simultaneous-demonstration-on-56-colleges-of-du/
आप चाहें तो Play Store से हमारा एप्प dainikindia24x7 डाउनलोड कर सकते हैं।