खेल(Sport)
Trending

IPL 2022 :जानिए क्यों एरॉन फिंच अपने साथी खिलाड़ी पैट कमिंस को बुलाते है ‘IPL पेट’

ऑस्ट्रेलिया के वनडे और टी-20 कप्तान एरॉन फिंच ने खुलासा किया है कि वह और उनके ऑस्ट्रेलियाई साथी पैट कमिंस को 'IPL पेट' बुलाते हैं

👆भाषा ऊपर से चेंज करें

ऑस्ट्रेलिया के वनडे और टी-20 कप्तान एरॉन फिंच ने खुलासा किया है कि वह और उनके ऑस्ट्रेलियाई साथी पैट कमिंस को ‘IPL पेट’ बुलाते हैं। फिंच ने कहा कि कंमिस की बल्लेबाजी राष्ट्रीय टीम की तुलना में IPL में कहीं ज्यादा बेहतर है।

कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की टीम में है दोनों खिलाड़ी

आईपीएल 2022 में फिंच और कमिंस दोनों कोलकाता की स्क्वॉड में शामिल हैं। केकेआर के यू-ट्यूब चैनल पर जब फिंच से कमिंस की IPL में धुआंधार बल्लेबाजी से जुड़े सवाल पूछे गए तो उन्होंने कहा, ‘हम उन्हें IPL पैट बुलाते हैं क्योंकि वह ऑस्ट्रेलिया के लिए उतनी अच्छी बल्लेबाजी नहीं कर पाते जितनी वह IPL में कर लेते हैं। उन्होंने KKR के लिए कई बार बड़ी पारियां खेली हैं

मैच की दशा और दिशा बदल देते कमिंस

फिंच ने कहा वह अपनी बल्लेबाजी पर काफी मेहनत करते हैं। यह देखकर अच्छा लगता है कि वह सातवें नंबर पर आक्रामक माइंडसेट के साथ बल्लेबाजी के लिए उतरते हैं और पहली ही गेंद से बड़े शॉट लगाना शुरू कर देते हैं। ऐसा करके वह मैच की दशा और दिशा एकदम से पलट देते हैं। Read More : डाटा एड ऑन के लिए AIRTEL दे रहा जबरदस्त प्लान, 150 रु. में मिलेगा इतना डाटा

मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेली थी तुफानी पारी

कमिंस ने इस IPL में मुंबई इंडियंस के खिलाफ 15 गेंद पर 56 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली थी. इस मैच में उन्होंने महज 14 गेंद पर फिफ्टी जमाई थी। ऐसा करके उन्होंने IPL में सबसे तेज फिफ्टी जमाने के केएल राहुल के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली थी। IPL के पिछले सीजनों में भी कई मौकों पर कमिंस ताबड़तोड़ बल्लेबाजी का नमूना पेश कर चुके हैं। यही कारण है कि KKR ने एक बार फिर नीलामी में उन्हें अच्छी खासी रकम देकर अपनी स्क्वॉड का हिस्सा बनाया है।

Tags

Related Articles

Back to top button
Close