चुनाव (Election)ब्रेकिंग न्यूज़राजनीति
AAP का लोकसभा चुनाव कैंपेन: ‘संसद में भी केजरीवाल, तो दिल्ली होगी और खुशहाल
भगवंत मान ने कहा, 'अरविंद केजरीवाल अकेले लड़ रहे हैं, आपका समर्थन मिले तो AAP को 35-40 सीटें मिलेंगी
👆भाषा ऊपर से चेंज करें
लोकसभा चुनाव 2024 के लिए आम आदमी पार्टी (AAP) ने अपना कैंपेन लॉन्च (Campaign Launch) कर दिया है। आम आदमी पार्टी ने दिल्ली लोकसभा चुनाव के लिए अपना नारा दिया है “संसद में भी केजरीवाल, तो दिल्ली होगी और खुशहाल”। दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए इस कैंपेन को लॉन्च किया। इस दौरान दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली वासियों से अपील करते हुए कहा कि “इंडिया गहठबंधन के सातों उम्मीदवारों को जिता दो, फिर दिल्ली में कोई आपके काम नहीं रुकने देगा।”
दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने इस दौरान अपनी बात रखते हुए कहा कि “हमारा स्लोगन है- ‘संसद में भी केजरीवाल, तभी दिल्ली होगी और खुशहाल’ हम बहुत छोटे लोग हैं, मामूली लोग हैं, लेकिन दिल्ली के लोगों ने जितना प्यार और विश्वास हमें दिया है और इतनी बड़ी जिम्मेदारी दे दी, मैंने हमेशा कहा है कि मैं दिल्ली के लोगों का हमेशा एहसानमंद रहूंगा। मुझ जैसे छोटे से आदमी को इतनी बड़ी जिम्मेदारी देकर इतनी बड़ी कुर्सी पर बैठा दिया। हालांकि, मैंने अपने आपको मुख्यमंत्री नहीं समझा, मैंने पूरी कोशिश की है कि दिल्ली के हर परिवार का बेटा बनकर, हर परिवार का हिस्सा बनकर, हर परिवार का दुःख दूर करने की, मुश्किल दूर करने की कोशिश करूं।”
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पंजाब और दिल्ली में अपनी सरकार के कार्य की बात करते हुए कहा कि “पूरे देश में केवल 2 राज्य हैं, जहां पर 24 घंटे बिजली मिलती है, पहला दिल्ली और दूसरा पंजाब। दोनों राज्यों में बिजली फ्री है। बीजेपी, एलजी और केंद्र सरकार हर काम रोकने की कोशिश करते हैं। आज पूरी दुनिया मे सीसीटीवी (CCTV) सबसे ज़्यादा दिल्ली में लगे है। उपराज्यपाल साहब (LG) ने मुझे सीसीटीवी (CCTV) कैमरा नहीं लगाने दिये थे, इनके घर मे घुसकर 10 दिन धरना दिया, तब जाकर इन्होंने सीसीटीवी की फ़ाइल पास की थी। इन्होंने फ्री योगा बंद कर दिया। फरिश्ते योजना बंद कर दी। हमें इसे सुप्रीम कोर्ट जाकर शुरू करानी पड़ी।
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली वासियों से बीजेपी को 2019 के लोकसभा चुनाव में वोट देने पर निशाना साधते हुए कहा कि “आप ऐसे लोगों को क्यों वोट देते हो, जो आपके काम रुकवाने वालों का साथ देते हैं? आज मैं इन लोगों से अकेला लड़ रहा हूं। मुझे भरोसा है कि आप अपने बेटे को इस तरह अकेला तो नहीं छोड़ोगे? आपसे निवेदन है कि जैसे विधानसभा में मेरे हाथ मजबूत किए, वैसे ही लोकसभा में मजबूत कर दो। इंडिया गहठबंधन के सातों उम्मीदवारों को जीता दो, फिर ये आपके काम नहीं रुकने देंगे।”
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने अपनी बात रखते हुए कहा कि “दिल्ली वालों से निवेदन करता हूं अरविंद केजरीवाल अकेले लड़ रहे हैं, अगर उनको दिल्ली, पंजाब और दूसरी जगह समर्थन मिले, तो 35-40 सांसद आम आदमी पार्टी के हो जाएंगे। तो पोलिटिकल पावर बनेगी। यह लोग डबल इंजन की सरकार की बात करते हैं, लेकिन पिछले दिनों कठुआ से ट्रेन का इंजन बिना ड्राइवर के आ गया था, आज वही हाल देश का है।”
पंजाब के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के नेता भगवंत मान ने कहा, “विधानसभा में आपने जो शक्ति दी है, उसके लिए बहुत-बहुत धन्यवाद, लेकिन इस शक्ति को बचाने के लिए लोकसभा की शक्ति भी ज़रूरी है। अरविंद केजरीवाल जब भी कोई अच्छा काम करते हैं, तो उन्हें रोक दिया जाता है। अरविंद केजरीवाल को बार-बार कोर्ट जाना पड़ता है। मैं दिल्ली वालों से पूछना चाहता हूं कि क्या वोट उन्हें दोगे जो दवाइयां रोक रहे हैं? जल बोर्ड का भट्ठा बैठा दिया। शिक्षा, स्वास्थ्य, पानी, बिजली तो फ़ंडामेंटल राइट्स हैं। दिल्ली के सातों सांसद सिर्फ़ संसद में गालियां देने में लगे हैं। उन्होंने आगे बोलते हुए कहा कि ये हमें रामलीला मैदान में कहते थे कि चुनकर आओ, लेकिन वे चुनकर नहीं आते, ख़रीदकर आते हैं। आज ये लोकतंत्र की हत्या कर रहे हैं। इन्हें (दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल) इतनी चिट्ठियां भेज दी, जिससे प्रवर्तन निदेशालय (ED) भी किताब लिख दें।
-ओम कुमार
और खबरें पढ़ने के लिए यहां Click करें:– https://dainikindia24x7.com/delhi-government-budget-mahila-samman-free-electricity-solar-plants-and-other-new-schemes-16659-2/ आप चाहें तो अपने मोबाइल पर Play Store से हमारा DAINIK INDIA 24X7 ऐप्प डाउनलोड कर सकते हैं। और X (Twitter) पर हमें follow भी कर सकते हैं।