NEW LAUNCH: टीरा पर कोरियन के-ब्यूटी ब्रांड ‘हिंस’ का भारत में एक्सक्लूसिव लॉन्च
रिलायंस रिटेल की ब्यूटी डेस्टिनेशन टीरा ने पेश की मॉडर्न कोरियन मेकअप फिलॉसफी, AJIO पर भी उपलब्ध

👆भाषा ऊपर से चेंज करें
मुंबई, 8 जनवरी 2026: रिलायंस रिटेल की ओम्नीचैनल ब्यूटी डेस्टिनेशन टीरा (Tira) ने भारतीय ब्यूटी मार्केट में एक और बड़ा कदम उठाते हुए दक्षिण कोरिया की लोकप्रिय के-ब्यूटी मेकअप ब्रांड ‘हिंस (Hince)’ को भारत में एक्सक्लूसिव रूप से लॉन्च किया है। यह ब्रांड अब टीरा के ऑनलाइन प्लेटफॉर्म और चुनिंदा ऑफलाइन स्टोर्स पर उपलब्ध है।
मॉडर्न कोरियन मेकअप फिलॉसफी अब भारत में
हिंस (Hince) अपनी मॉडर्न, मिनिमलिस्ट और स्किन-फर्स्ट मेकअप एस्थेटिक के लिए जानी जाती है। यह ब्रांड चेहरे की प्राकृतिक खूबसूरती को छिपाने के बजाय उसे उभारने पर ज़ोर देता है। हिंस की अनोखी फिलॉसफी “मूड-नैरेटिव मेकअप” पर आधारित है, जिसमें सॉफ्ट, रिफाइंड शेड्स और सेंसोरियल टेक्सचर के ज़रिये रोज़मर्रा की सेल्फ-एक्सप्रेशन को महत्व दिया जाता है।
टीरा पर उपलब्ध हिंस के कल्ट-फेवरेट प्रोडक्ट्स
भारतीय उपभोक्ता अब टीरा पर हिंस के कई कल्ट-फेवरेट के-ब्यूटी प्रोडक्ट्स का अनुभव कर सकते हैं, जिनमें शामिल हैं:

- Raw Glow Dewy Ball: एक मल्टी-यूज़ बाम जो स्किन को नैचुरल, हेल्दी और ल्यूमिनस ग्लो देता है
- Raw Glow Gel Tint: शीयर और बिल्डेबल कलर के साथ नैचुरल डेवी फिनिश, जो लिप्स और चीक्स दोनों के लिए उपयुक्त है
यह क्यूरेटेड कलेक्शन हिंस की सिग्नेचर ‘स्किन-लाइक मेकअप’ फिलॉसफी को समकालीन कोरियन टच के साथ भारतीय उपभोक्ताओं तक पहुंचाता है।
भारतीय ब्यूटी लवर्स के लिए ग्लोबल ब्रांड्स का नया पता
इस लॉन्च के साथ टीरा एक बार फिर यह साबित कर रहा है कि वह अंतरराष्ट्रीय स्तर पर लोकप्रिय ग्लोबल ब्यूटी और के-ब्यूटी ब्रांड्स को भारतीय उपभोक्ताओं के और करीब लाने के लिए प्रतिबद्ध है। डिस्कवरी से लेकर डिलीवरी तक, टीरा ब्यूटी लवर्स को एक सहज और प्रीमियम शॉपिंग अनुभव प्रदान करता है।
AJIO पर भी उपलब्ध होगा हिंस ब्रांड
टीरा के साथ-साथ हिंस ब्रांड AJIO प्लेटफॉर्म पर भी उपलब्ध होगा, जिससे उपभोक्ताओं को इसे खरीदने के और विकल्प मिलेंगे और के-ब्यूटी प्रोडक्ट्स तक आसान पहुंच सुनिश्चित होगी।
और अधिक खबरें पढ़ने के लिए यहां Click करें।
आप चाहें तो अपने मोबाइल पर Play Store से हमारा DAINIK INDIA 24X7 ऐप्प डाउनलोड कर सकते हैं।

Stay Updated with Dainik India 24×7!
Follow us for real-time updates:




