Delhi Airport drugs: दिल्ली एयरपोर्ट पर 434 करोड़ की हेरोइन ज़ब्त, खुफिया अधिकारियों को मिली सफलता
👆भाषा ऊपर से चेंज करें
नई दिल्ली. इंदिरा गांधी अंतराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर करोड़ो की हेरोइन जब्त की गई। यह जानकारी वित्त मंत्रालय ने साझा की है। बताया जा रहा है कि इस ड्रग्स की कीमत 434 करोड़ रु. आंकी जा रही है। बुधवार शाम को खुफिया एजेंसी द्वारा यह बड़ी कारवाई की गई। जिसमें 62 किलो हेरोइन थी।
राजस्व खुफिया निदेशालय ने ‘ब्लैक एंड व्हाइट’ कोड नाम के अभियान में एक कार्गो खेप से 55 किलोग्राम हेरोइन जब्त की जिसे ट्रॉली बैग घोषित किया गया था। यह कार्गो एंटेबे युगांडा से भेजा गया था और दुबई होते हुए नई दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के एयर कार्गो कॉम्प्लेक्स पहुंचा था।
आपको बता दें कि यह राजस्व खुफिया निदेशालय के द्वारा की गई सबसे बड़ी कारवाई है। इस सफलता पर वित्त मंत्रालय ने बताया मादक पदार्थों की तस्करी पर अपनी कार्रवाई जारी रखते हुए राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) ने एक और मामले को उजागर करते हुए करते हुए 10 मई को एक एयर कार्गो खेप से 63 किलोग्राम हेरोइन बरामद हूई। यह भारत में कूरियर/कार्गो/हवाई यात्री मोड़ में हेरोइन की अब तक की सबसे बड़ी बरामदगी है।’ हालांकि, आयातित खेप में 330 ट्रॉली बैग थे, लेकिन जब्त की गई हेरोइन 126 ट्रॉली बैग में बनाई गई धातु की खोखली ट्यूब में छिपाई गई थी। इसका पता लगाना बेहद मुश्किल था। डीआरआई अधिकारियों ने आपत्तिजनक खेप के आयातक को गिरफ्तार कर लिया है। अन्य संदिग्धो से भी पूछताछ की जा रही है। Read More: इन पदों पर निकली है भर्ती, अच्छी सैलरी, जानें आयु और पात्रता
पिछले लम्बे समय से भारत में लगातार नशा मुक्ति पर काम किया जा रहा है। भारत में आफ्रिकी देशों से लगातार मादक पदार्थों की तस्करी की जा रही है। कुछ समय पहले अदानी अधिन मुंद्रा पोर्ट पर लगभग 3000 करोड़ रु. की ड्रग्स पकड़ी गई थी।