HDFC MERGE: HDFC हाउसिंग लोन का HDFC बैंक में विलय, अगर आपका भी है इसमें खाता तो आप पर पड़ेगा ये प्रभाव

👆भाषा ऊपर से चेंज करें
नई दिल्ली. देश के सबसे नामचिन निजी बैंक एचडीएफसी ने अपने हाउसिंग फाइनेंस को एचडीएफसी में विलय करने का ऐलान किया है। होम लोन मुहैया कराने वाली हाउसिंग डेवलपमेंट फाइनेंस कॉर्पोरेशन के एचडीएफसी बैंक में विलय को बोर्ड ने मंजूरी दे दी है। बोर्ड की मंजूरी के बाद 4 अप्रैल से एचडीएफसी हाउसिंग का एचडीएफसी बैंक में विलय हो गया।एचडीएफसी के चेयरमैन दीपक पारेख ने कहा कि यह बराबरी का विलय है, हमारा मानना है कि हाउसिंग बिजनेस आने वाले समय में और बढ़ेगा।
एचडीएफसी बैंक के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर एचडीएफसी होम लोन और एचडीएफसी के विलय को मंजूरी देते हुए कहा कि विलय की प्रक्रिया वित्त वर्ष 2024 के तीसरे-चौथे क्वार्टर तक पूरी हो सकती है। इस ऐलान के बाद सुबह 9.30 बजे एचडीएफसी बैंक के शेयर 7.50 फीसदी तक बढ़ गए और 1619.20 तक पहुंच गए। इसके साथ ही एचडीएफसी बैंक की कुल मार्केट वैल्यू 897933.99 करोड़ तक पहुंच गई। वहीं एचडीएफसी के शेयर की बात करें तो इसमे 9.27 फीसदी का उछाल देखने को मिला है और शेयर 2678.20 तक पहुंच गए। एचडीएफसी की कुल मार्केट वैल्यू 485564.27 करोड़ रुपए तक पहुंच गए हैं। Read More: 2014 के बाद पेट्रोल-डीज़ल के दामों में हुई बेतहाशा बढ़ोतरी, देश के इन दो शहरों में सबसे महंगा
एचडीएफसी की बात करें तो इसकी कुल संपत्ति 623420.03 करोड़ है जबकि इसका कुल टर्नओवर 35681.74 करोड़ रुपए है। वहीं इसका कुल नेटवर्थ 31 दिसंबर 2021 तक 115400.48 करोड़ है। वहीं एचडीएफसी बैंक की बात करें तो इसकी कुल संपत्ति 1938285.95 करोड़ है, इसका टर्नओवर 116177.23 करोड़ है। 31 दिसंबर 2021 तक इसकी नेट वर्थ 223394.00 करोड़ है।