काम की खबर (Utility News)देश (National)राजनीति
18th Lok Sabha of Parliament: पहला सत्र 24 जून से 3 जुलाई 2024 तक
देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 27 जून को लोकसभा और राज्यसभा की संयुक्त बैठक को संबोधित करेंगी और अगले 5 वर्षों के लिए नई सरकार के कामकाज की रूपरेखा पेश करेंगी

👆भाषा ऊपर से चेंज करें
संसद की 18वीं लोकसभा का पहला सत्र 24 जून 2024 से शुरू होगा और 3 जुलाई 2024 तक चलेगा। केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने बुधवार को इस बारे में जानकारी देते हुए कहा कि “18वीं लोकसभा का पहला सत्र 24 जून से शुरू होगा, जिसमें नवनिर्वाचित संसद सदस्यों को शपथ दिलाई जाएगी। इस सत्र के पहले तीन दिन में नवनिर्वाचित सदस्य शपथ लेंगे तथा सदन के अध्यक्ष का चुनाव भी किया जाएगा। संसद सत्र 3 जुलाई को संपन्न होगा”
देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 27 जून को लोकसभा और राज्यसभा की संयुक्त बैठक को संबोधित करेंगी और अगले 5 वर्षों के लिए नई सरकार के कामकाज की रूपरेखा पेश करेंगी। केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स'(ट्विटर) पर एक पोस्ट में कहा कि “18वीं लोकसभा का पहला सत्र 24 जून 2024 से 3 जुलाई 2024 तक नवनिर्वाचित सदस्यों के शपथ, अध्यक्ष के चुनाव, राष्ट्रपति के अभिभाषण और उस पर चर्चा के लिए बुलाया जा रहा है।”
केंद्रीय मंत्री किरण रिजीजू ने संसद के राज्यसभा सत्र के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि “राज्यसभा का 264वां सत्र 27 जून को शुरू होगा और 3 जुलाई को संपन्न होगा। प्रधानमंत्री मोदी 27 जून को राष्ट्रपति के अभिभाषण के बाद संसद में अपने मंत्रिपरिषद के सदस्यों का परिचय देंगे।”
संसद में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान आक्रामक विपक्ष द्वारा राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) सरकार को विभिन्न मुद्दों पर घेरने की कोशिश की जा सकती है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी संसद के दोनों सदनों में, राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा का जवाब देंगे।
जानकारी के लिए बता दें कि बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए गठबंधन को लोकसभा चुनाव में 293 सीटें मिली हैं और भारतीय जनता पार्टी को 240 लोकसभा सीटें मिली हैं। वंही कांग्रेस पार्टी को 99 सीटें मिली हैं और कांग्रेस पार्टी के नेतृत्व वाले इंडिया गठबंधन को 233 सीटें मिली हैं।
-ओम कुमार
और खबरें पढ़ने के लिए यहां Click करें:– https://dainikindia24x7.com/odisha-new-cm-mohan-charan-majhi-will-be-the-new-chief-minister-of-odisha-will-take-oath-today-17060-2/
आप चाहें तो अपने मोबाइल पर Play Store से हमारा DAINIK INDIA 24X7 ऐप्प डाउनलोड कर सकते हैं। और हमें X (Twitter) यानि @ Dainikindia24x7 पर follow भी कर सकते हैं।