नोएडाशिक्षा/रोजगार (Education/Job)
Trending
बच्चों को भी इमरजेंसी नंबर की जानकारी होनी चाहिए -सरिता मलिक
Summer Camp: अमन सोसाइटी में लगे फ्री समर कैंप का हुआ समापन

👆भाषा ऊपर से चेंज करें
गर्मियों की छुट्टियां ख़त्म और साथ ही बच्चों का समर कैम्प भी। नोएडा- जेपी अमन सोसाइटी में 5 जून से चल रहे फ्री समर कैंप का समापन हो गया, जिस में मुख्या अतिथि रही, ईकोटेक-1 थाना की थाना प्रभारी सरिता मलिक और उनके सहयोगी सब इन्स्पेटर सुनील कुमार। बीबीसी और ज़ी मीडिया जैसे चैनल में बतौर प्रोडूसर और एंकर रही जसप्रीत कौर ने अपनी दोस्त डॉ वीणा द्विवेदी, और स्वीटी पांडेय के सहयोग से इस कैंप को आयोजन किया था।
इस समर कैंप का उद्देश्य बच्चों में छिपी हुई प्रतिभा को उजागर करना था, ताकि हर प्रतिस्पर्धा में वो आगे बढ़ सकें। थाना प्रभारी सरिता मलिक ने समर कैंप के सफलता पूर्वक आयोजन के लिए पूरी टीम को बधाई दी। साथ ही उन्होंने बच्चों और उनके माता – पिता को पुलिस द्वारा चलाये जा रहे जागरूकता अभियान की भी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि, बड़ो के साथ साथ बच्चों को भी इमरजेंसी नंबर और 1098 महिला हेल्पलाइन की जानकारी होनी चाहिए, ताकि ज़रुरत होने पर उसका इस्तेमाल कर सके। उन्होंने कैंप के सभी बच्चों को पार्टिसिपेशन सर्टिफिकेट (Participation Certificate), ट्रॉफी और उपहार से सम्मानित किया।

एक महीने तक चलने वाले इस कैंप में फुल अटेंडेंस (Full attendance) लेने वाले स्टूडेंट्स रहे यजुर्वी बहुगुणा और अदिति नौटियाल, ने मुख्य अतिथि को स्टेज पर सम्मान किया। मुख्य अतिथि को गिफ्ट की साथ -साथ टीचर द्वारा पौधा भी दिया, ताकि कैंप के बच्चों में पर्यावरण के प्रति जागरूकता बनी रहे। अब छोटे बच्चों की favorite rhymes तो Twinkle Twinkle Little Star ही होती है तो, उन्होंने गेस्ट को वही गा कर सुना दी, जिस को सब ने बहुत पसंद भी किया।
समर कैंप में आर्ट एंड क्राफ्ट के अलावा ऱोजाना बच्चे गायत्री मंत्र का भी उच्चारण करते थे। क्लास के बाद उन्हें फिट रहने के लिया गेम्स भी खिलाये जाते थे। ताकि वो पढ़ाई के साथ-साथ अपनी पसंद के गेम में अपना बेहतर प्रदर्शन कर सके। कैंप के सफलता पूर्वक आयोजन पर जसप्रीत कौर ने कहा कि जिस तरह हर कामयाब आदमी के पीछे एक औरत का हाथ होता है, वैसे ही शादी की बाद भी अगर कोई औरत कामयाब है तो उस में उनके पति का सब से बड़ा योगदान होता है, जिस के लिए वो अपने पति सुमित बहुगुणा का शुक्रिया अदा करते हुए भावुक हो गई।