photo galleryमनोरंजनमनोरंजन (Entertainment)
Trending

ध्रुवा सरजा की फिल्म मार्टिन के टीजर ने मचाई धूम

‘मार्टिन’ की रिलीज डेट अभी फाइनल नहीं हो पाई है, लेकिन ये इस साल ही रिलीज होगी।

👆भाषा ऊपर से चेंज करें

वासवी एंटरप्राइजेज बैनर तले उदय के मेहता द्वारा निर्मित, भारत की सबसे बड़ी एक्शन फिल्म की घोषणा बेंगलुरु के एक भव्य कार्यक्रम में टीज़र लॉन्च के साथ की गई! बात करें ‘मार्टिन’ के ट्रेलर की तो इसमें ध्रुव सरजा में दमदार एक्शन करते दिखें, उनकी बॉडी और मसल्स काफी अट्रैक्टिव है। उन्होंने इस फिल्म के लिए कमाल का फिजिकल ट्रांसफोर्मेशन किया है। वह पाकिस्तान आर्मी से लड़ते हुए दिखते हैं।
‘मार्टिन’ की रिलीज डेट अभी फाइनल नहीं हो पाई है, लेकिन ये इस साल ही रिलीज होगी। फिल्म कन्नड़ के अलावा तमिल, तेलुगु और मलयालम में भी रिलीज होगी। फिल्म में टीवी और बॉलीवुड एक्टर निकितिन धीर भी अहम किरदार होंगे।
फिल्म में ‘गंदी बात 2’ फेम अन्वेषी जैन भी दिखेंगीं। अन्वेषी गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च की जाने वाली एक्ट्रेस भी रही हैं।
‘मार्टिन’ के ट्रेलर लॉन्च इवेंट के दौरान ध्रुव सर्जा और फिल्म के प्रोड्यूसर एपी अर्जुन ने इससे जुड़े अपने अनुभवों को भी शेयर किया। एपी अर्जुन ने कहा कि ध्रुव को फिल्म के लिए मनाना आसान नहीं था। वह कई प्रोजेक्ट्स में बिजी हैं। दिवाली के मौके पर ध्रुवा सर्जा की ‘केडी’ ट्रेलर लॉन्च हुआ था। ध्रुव इस फिल्म की शूटिंग में बिजी थे। ध्रुव सर्जा ने ऑडियंस को दी सक्सेस जिम्मेदारी ‘मार्टिन’ से ध्रुव सर्जा को काफी उम्मीदें हैं। यह उनकी दूसरी पैन इंडिया फिल्म होगी। उन्होंने ट्रेलर लॉन्च इवेंट में कहा कि वो फिल्में ऑडियंस के लिए बनाते हैं, फिल्म को हिट और फ्लॉप करवाना सब ऑडियंस के हाथ में होता हैं। वह सिर्फ मेहनत और अपना काम कर रहे हैं। वहीं, डायरेक्टर एपी अर्जुन ने भी फिल्म की सक्सेस के लिए ऑडियंस पर जिम्मेदारी सौंप दी है।
Tags

Related Articles

Back to top button
Close