अजब गजब न्यूंजमनोरंजन (Entertainment)हरियाणा
Trending

GOOD NEWS: चंडीगढ़ में शुरू हुई ‘एच.एल.वी. फिल्म सिटी’

पंजाब में कुछ बड़ा करने के मकसद से कनाडा से लौट कर आए युवा व्यवसायी हितेश लकी वर्मा की बनाई यह ‘एच.एल.वी. फिल्म सिटी’ चंडीगढ़ एयरपोर्ट से मात्र 25 किलोमीटर की दूरी पर पंजाब के खरड़ के भुखरी गांव में स्थित है।

👆भाषा ऊपर से चेंज करें

उत्तर भारत में अभी तक कहीं कोई ऐसी फिल्म सिटी नहीं थी जहां कई तरह के सैट बने हों और बिना किसी बाधा के फिल्मों की शूटिंग की जा सके। लेकिन अब यह कमी भी दूर हो चुकी है। पिछले दिनों चंडीगढ़ में ‘एच.एल.वी. फिल्म सिटी’ (HLV film city) शुरू हुई है जिसमें तमाम तरह की सुविधाएं और सैट मौजूद हैं।
हाल ही में इस फिल्म सिटी का एक बेहद भव्य और रंगारंग कार्यक्रम में औपचारिक उद्घाटन हुआ जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान की पत्नी डॉ. गुरुप्रीत कौर मौजूद थीं। इस भव्य आयोजन में पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री (film industry) के कई बड़े कलाकार, गायक-गायिकाएं, निर्माता-निर्देशक आदि के अलावा मंच संचालन के लिए मुंबई से अभिनेत्री श्रुति सेठ (Shruti Seth) व स्टेज परफॉर्मेंस के लिए अदाकारा यूलिया वंतूर (Yulia Vantur) भी आई हुई थीं।
पंजाब में कुछ बड़ा करने के मकसद से कनाडा से लौट कर आए युवा व्यवसायी हितेश लकी वर्मा (Hitesh Lucky Verma)की बनाई यह ‘एच.एल.वी. फिल्म सिटी’ चंडीगढ़ एयरपोर्ट से मात्र 25 किलोमीटर की दूरी पर पंजाब के खरड़ के भुखरी गांव (Bhukhari Village) में स्थित है।
अंदर प्रवेश करते ही पुलिस स्टेशन, हवालात, अदालत, कोर्ट-रूम आदि के परमानेंट सैट्स के अलावा यूरोपियन, इटेलियन, अरबी स्टाइल में बने हुई कई सैट नजर आते हैं।
इस के अतिरिक्त यहां आउटडोर व इनडोर शूटिंग के लिए सैट्स, कमरे, वॉशरूम आदि के अलावा तमाम तकनीकी सुविधाएं भी मुहैया कराई गई हैं। यहां रेलवे स्टेशन, मॉल, ओपन प्लाजा, एयरपोर्ट, चाइना टाउन, जिम, पंजाबी गांव, फूड कोर्ट, रेस्टोरेंट, खेत आदि के तैयार सैट मौजूद हैं जिनमें शूटिंग की जा सकती है।
हितेश लकी वर्मा (Hitesh Lucky Verma) बताते हैं कि उत्तर भारत में शूटिंग (Shooting) के संसाधनों की कमियों को दूर करने के मकसद से इस फिल्म सिटी का निर्माण किया गया है जहां न सिर्फ फिल्मों, वेब-सीरिज या टी.वी. धारावाहिकों बल्कि विज्ञापन फिल्मों, प्री-वेडिंग शूट, म्यूजिक वीडियो आदि की शूटिंग भी की जा सकेगी। साथ ही साथ यदि कोई चाहे तो यहां पर भव्य थीम बेस्ड पार्टियों का आयोजन भी किया जा सकता है। पंजाब, हरियाणा व हिमाचल से अपनी नजदीकी के चलते इस फिल्म सिटी से उत्तर भारत के इस क्षेत्र के फिल्मकारों व कलाकारों को काफी सुविधा मिलेगी।
दीपक दुआ
फिल्म समीक्षक, पत्रकार और यात्रा लेखक(Travel Writer) हैं। 
Tags

Related Articles

Back to top button
Close