photo galleryगुजरात इलेक्शनचुनाव (Election)
Trending
हम चाहते हैं कि जो आदिवासियों का इतिहास है, जीने का तरीका है, उन सबकी रक्षा हो -राहुल गाँधी
कांग्रेस नेता और लोकसभा सांसद राहुल गांधी ने आज सूरत और राजकोट में विशाल जनसभाओं को संबोधित किया

गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस के स्टार प्रचारक और सांसद राहुल गांधी ने गुजरात के सूरत और राजकोट में दो विशाल जनसभाओं को संबोधित किया।

सूरत के महुवा के पांच काकडा में कांग्रेस (congress) के प्रमुख नेता राहुल गांधी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि ‘भारत जोड़ो यात्रा’ प्यार और सद्भाव की एक ऐसी नदी है जिसमें सभी लोग साथ चल रहे हैं। यहां लोग एक-दूसरे से उसका धर्म, जाति, भाषा पूछे बिना मदद करने को तैयार रहते हैं’ राहुल गांधी ने आगे कहा कि कोरोना काल में कई लोगों ने अपना परिवार खो दिया था जिसमें भाजपा सरकार की लापरवाही और नाकामी को नजरंदाज नहीं किया जा सकता। हम गुजरात की जनता को न्याय दिलाने के लिए तत्पर हैं।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सूरत के लोगों से कहा कि “हम चाहते हैं कि जो आदिवासियों का इतिहास है, जीने का तरीका है, उन सबकी रक्षा हो। हमारा और सरकारों का काम आपकी आवाज सुनने का काम है। ये देश आदिवासियों का है और इस देश में आपको आपका हक मिलना चाहिए, आपको रोज़गार मिलना चाहिए, आपके बच्चों को स्वास्थ्य और शिक्षा मिलनी चाहिए”।

वंही कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने राजकोट में दूसरी जनसभा में विशाल संख्या में आए लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि ‘हम गुजरात की जनता को महंगाई, भ्रष्टाचार और भारतीय जनता पार्टी (BJP) सरकार की जनविरोधी नीतियों से मुक्त करवाने के लिए प्रतिबद्ध हैं’ आगे उन्होंने मोरबी हादसे पर सवाल उठाते हुए कहा कि ‘आज सवाल उठता है, मोरबी हादसे में ज़िम्मेदार लोगों के खिलाफ़ क्यों कोई कार्रवाई नहीं की गई, बीजेपी के साथ उनका अच्छा रिश्ता है तो उनका कुछ नहीं होगा क्या?’
गुजरात विधानसभा चुनाव दो चरणों में होगें. पहले चरण के लिए 1 दिसंबर और दूसरे चरण के 5 दिसंबर को मतदान होगा। वंही चुनाव परिणाम 8 दिसम्बर को आएंगे और देखना होगा कि गुजरात की जनता किसको सत्ता के सिंहासन पर बैठाती है।
-ओम कुमार