मेरे अलफ़ाज़/कवितासाहित्य

होली की शुभकामनायें

👆भाषा ऊपर से चेंज करें

होली के पावन पर्व पर वरिष्ठ पत्रकार,चर्चित पर्यावरणविद एवं मेरे पूज्यनीय बडे़ भ्राता श्री ज्ञानेन्द्र रावत जी द्वारा अपने शुभचिंतकों-मित्रों को होली की शुभकामनायें…
आदरणीय बन्धुवर/महोदया,
मेरे समस्त हितैषी,मेरे आदरणीय अग्रज,अनुज, मेरे अनन्य सहयोगी और मित्रगण,
 आपके द्वारा मेरे स्वास्थ्य लाभ हेतु की गई परमपिता परमात्मा से प्रार्थना, मंगलकामना हेतु आप सभी का हृदय से आभार व्यक्त करता हूं। यहआपके तरल स्नेह, प्रेम का ही प्रतिफल है कि मैं स्वास्थ्य लाभ कर अपने गृह एटा में प्रेम, सद्भाव के पर्व होली के अवसर पर आप सबके बीच आ सका हूं। इस हेतु आप सभी का शत शत नमन एवं हार्दिक धन्यवाद। होली का पर्व आप सभी के लिए मंगलमय हो, प्रेमरस से सराबोर हो और आप एवं आपका परिवार इस पर्व की मंगलमय बेला में प्रेम,उमंग,हर्ष और उल्लास से सभी को सदभाव का संदेश देकर विश्व बंधुत्व की भावना के वाहक बनें, यही कामना करता हूं। सादर। ससम्मान।
आपका ही, ज्ञानेन्द्र रावत

Related Articles

Back to top button
Close