photo galleryधर्म/समाजबहुत खूबराज्य (State)सिटी टुडे /आजकलहेल्थ/फूड

हमारी कोशिश है कि आक्सीजन की कमी से किसी का दम ना घुटे– जीके

दिल्ली स्तिथ गुरुद्वारा ग्रेटर कैलाश पार्ट-1 में "आक्सीजन लंगर" की हुई शुरुआत...

👆भाषा ऊपर से चेंज करें

गुरुद्वारा सिंह सभा प्रबंधक कमेटी, ग्रेटर कैलाश पार्ट-1 (पहाड़ी वाला) की तरफ से आज दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के पूर्व अध्यक्ष मनजीत सिंह जीके के सहयोग से कोविड मरीजों के लिए ‘आक्सीजन लंगर’ की शुरुआत आक्सीजन सिलेंडर की रिफिलिंग के माध्यम से की गई।
        दक्षिण दिल्ली के सैकड़ों कोविड मरीजों के घर-घर तक पिछले कई दिनों से लंगर भेज रही गुरुद्वारा सिंह सभा, ग्रेटर कैलाश पार्ट-1 (पहाड़ी वाला) की कमेटी ने आक्सीजन की कमी से तड़प रहें मरीजों के लिए यह व्यवस्था विशेष तौर पर शुरू की है। इस बारे में जानकारी देते हुए जीके ने बताया कि लोग एक-एक पाउंड आक्सीजन के लिए तड़प रहें हैं, इसलिए हमारी कमेटी ने फैसला किया कि हम गुरु नानक साहिब के घर से सभी की मदद करेंगे। इसलिए ‘पाईप लाइन’ को ‘लाइफ लाइन’ बनाने की ठानते हुए ‘आक्सीजन लंगर’ की शुरुआत की गई, ताकि आक्सीजन के छोटे सिलेंडरो को भरवाने के लिए महामारी में हो रही मारामारी और कालाबाजारी से आम आदमी को राहत मिल सके।
जीके ने कहा कि हमारी कोशिश है कि आक्सीजन की कमी से किसी का दम ना घुटे, इसलिए लाईनों में लगकर हमारी टीमें दिन-रात एक करके बड़े सिलेंडर भरवा करके लाने पर लगी हुई है। ताकि जरूरतमंद तक आक्सीजन पहुंच सके। लोगों के जीवन को बचाने के लिए गुरु नानक के घर से इसलिए ही बड़ी सेवा हो रही है। जीके ने जनता में सरकारों को कोसने के चल रहें चलन को रोकने की सलाह देते हुए सभी धार्मिक स्थानों के प्रबंधकों को महामारी में जनता की सेवा के लिए आगे आने की अपील की।
इंद्रापुरम स्तिथ गुरुद्वारा साहिब में ‘आक्सीजन लंगर’ के बारे में जानने के लिए निचे दिए लिंक पर क्लिक करें :–https://dainikindia24x7.com/?p=1833

Related Articles

Back to top button
Close