देश (National)धर्म/समाजमनोरंजन (Entertainment)
साई के साईबाबा बनने से पहले………
दर्शको में तेजी से लोकप्रिय हो रहा है नया धारावाहिक 'अनंतकोटि ब्रह्मांड नायक साईबाबा'

👆भाषा ऊपर से चेंज करें
पिछले कुछ वर्षों में फिल्मों, टेलीविज़न शो और पुस्तकों में शिर्डी के साईबाबा पर काफी कुछ काम हुआ है परन्तु आज-तक हम सबने जब भी साईबाबा का जीवन चरित्र देखा अथवा पढ़ा तो हमें सफेद दाढ़ी वाले चक्की चला कर, शिर्डी में हैज़े की महामारी को रोकते हुए, वृद्ध साईबाबा से ही कहानी का आरंभ होता दिखा। उसका कारण भी है, साईबाबा की पोथी लिखने वाले स्व. हेमाडपंत जी पहली बार 1910 में शिर्डी पहुँचे और 1918 में साईबाबा की महासमाधि हो गई, स्व. हेमाडपंत ने विगत घटनाओं का बहुत ही संक्षिप्त उल्लेख किया और आठ वर्षों में जो भी आँखों देखा, उसे ही लिखा। सच यह है कि आज साईबाबा के करोड़ों भक्त हैं पर कोई नहीं जानता कि साईबाबा की बचपन कैसा थाॽ उनकी युवावस्था कैसी बीतीॽ शिर्डी के साईबाबा बनने से पहले साई ने कैसा संघर्ष किया, कैसी साधना की, कौन थे वे लोग जिनका साथ पाकर, गाँव-देहात का एक साधारण-सा बच्चा, अनंतकोटि ब्रह्मांड का नायक बन गयाॽ

दूरदर्शन के किसान चैनल पर सोमवार से शुक्रवार रात्रि 8.30 बजे प्रसारित हो रहे नए शो `अनंतकोटि ब्रह्मांड नायक साईबाबा’ में साईबाबा के बचपन और युवावस्था की कथाओं को पहली बार विस्तार से दिखाया जा रहा है। श्री विकास कपूर की लिखी पुस्तक `साई की आत्मकथा’ पर आधारित शो `अनंतकोटि ब्रह्मांड नायक साईबाबा’ में साईबाबा के युवावस्था का चरित्र सार्थक कपूर निभा रहे हैं, जो एक उभरते हुए कलाकार हैं, शीघ्र ही क्रिकेट पर आधारित उनकी फिल्म `चल जीत लें यह जहाँ’ भी रिलीज़ होने वाली है।

धार्मिक धारावाहिकों के मशहूर लेखक विकास कपूर, इस शो के निर्माता एवम् लेखक है। जिन्होंने अब-तक लगभग 6000 घंटों के कार्यक्रम अपनी कलम से लिखे हैं। उनके द्वारा लिखित बहुचर्चित धारावाहिकों में ‘ॐ नमः शिवाय’, ‘श्री गणेश’, ‘शोभा सोमनाथ की’, ‘मन में है विश्वास’, श्री’मद्भागवत महापुराण’, ‘जय माँ वैष्णो देवी’, ‘वक़्त बताएगा कौन अपना कौन पराया’, ‘जप तप व्रत’ इत्यादि है और उनके द्वारा निर्मित चर्चित टीवी शोज में शोभा ‘सोमनाथ की’ ज़ी टीवी, ‘अचानक उस रोज’दंगल टीवी, ‘साई भक्तों की सच्ची कहानियां’ सोनी टीवी और ‘रावी और मैजिक मोबाइल’ बिग टीवी आदि शोज मुख्यरूप से शामिल है। उनकी फिल्म `शिर्डी साईबाबा’ को राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। अपने नए शो के बारे में श्री कपूर का कहना है-“मैं चाहता था कि साईबाबा का जीवन चरित्र जो बहुत प्रेरक और महान है, जन जन और गाँव-गाँव तक पहुंचे, दूरदर्शन की रीच सबसे ज़्यादा है, इसलिए आज से 6 साल पहले मैंने शो को दूरदर्शन किसान में भेजा था और साईबाबा की अनुकम्पा से पिछले साल दूरदर्शन किसान ने इसे हरी झंडी दे दी और अब यह लोगों तक पहुंचने जा रहा है। यह मेरे लिए सबसे सुखद है, क्योंकि आज भारत ही नहीं संपूर्ण विश्व को साईबाबा की शिक्षा और उपदेश को अपनाने की आवश्यकता है। इस शो के माध्यम से सभी तक बाबा के पूरे जीवन की कहानी पहुंचेगी। लोग श्रीराम व श्री कृष्ण के पैदा होने से लेकर भगवान व अवतार बनने की कहानी तो जानते है, लेकिन साईबाबा के बचपन और युवावस्था की कहानी नहीं जानते है। साईबाबा के बचपन का संघर्ष, साधना, तपस्या आदि को विस्तार से इस शो में दिखाया गया है।”


साईबाबा के युवा अवस्था की भूमिका निभाने वाले अभिनेता सार्थक कपूर कहते है,”यह मेरे लिए काफी चैलेंजिंग था, मुझे इसके लिए काफी मेहनत भी करनी पड़ी। पर सच कहूँ तो शूटिंग के दौरान मुझे लगातार इस बात का आभास होता रहा कि बाबा मेरे साथ हैं और मेरी ग़लतियों का सुधार करवा रहे हैं। ऐसे कई वाक्ये शूटिंग के दौरान हुए, जब मुझे बाबा की साक्षात् अनुभूति का अनुभव हुआ, उनकी चर्चा, हम फिर कभी करेंगे।

शो के निर्देशक विजय सैनी व चंद्रसेन सिंह ने बताया कि साईबाबा के पूर्ण जीवन को दिखाना और उस समय को दर्शाना काफी मुश्किल काम था, लेकिन श्री विकास कपूर के लेखन और उनके अनुभव का साथ होने के कारण, हमें लगता है कि साईबाबा के जीवन के उद्देश्य, उनके ज्ञान, जन समस्याओं के समाधान का तरीका, लोगों तक पहुँचाने में हमलोग जरूर सफल होंगे। श्री सैनी के अनुसार इस शो में साईबाबा की भूमिका जननायक की है।

श्री तिरुपति फिल्म्स के बैनर तले बन रहे दैनिक धारावाहिक, ‘अनंतकोटि ब्रह्मांड नायक साईबाबा’ के कैमरामैन आर आर प्रिंस, संगीतकार अमर देसाई, एडिटर पप्पू त्रिवेदी, लेखक विकास कपूर है और इसमें बैकग्राउंड म्यूजिक प्रकाश नार का है। इसके मुख्य कलाकार सार्थक कपूर, समर जय सिंह, आर्यन महाजन, गजेंद्र चौहान, किशोरी शहाणे, यशोधन राणा, कीर्ति सुले, महेश राज, किशन भान, शीश खान, प्रिया ग्राबे, हेमल धरिया, संपदा कुलकर्णी, जावेद शेख, आयुषी सांगले, अभिषेक, गणेश मेहरा, इति, मुस्कान सैनी, वैशाली दभाड़े, राकेश डग, सुनील गुप्ता, विपिन चर्तुवेदी, राज भाटिया, दीपक दीशांत, शिवांश कुमार, गौतम आरेकर इत्यादि है। इस शो `अनंतकोटि ब्रह्मांड नायक साईबाबा’ को शुरू हुये अभी बहुत ही कम समय हुआ है लेकिंन यह बहुत कम समय में ही दर्शको में तेजी से लोकप्रिय हो रहा है।
राजू बोहरा / नयी दिल्ली