क्राइम (Crime)देश (National)धर्म/समाजराज्य (State)

लॉकडाउन के दौरान कबाड़ी से भिखारी बने शख्स ने की मन्दिर में तोड़फोड़…

"भगवान तुमने मुझे भिखारी बनाया है, जिसका बदला मैं जरूर लूंगा"

👆भाषा ऊपर से चेंज करें

दिल्ली पुलिस ने विक्की मल नामक एक ऐसे युवक को गिरफ्तार किया है जिस पर आरोप है कि उसने वैष्णो माता मंदिर पश्चिम पुरी पॉकेट 2 दिल्ली, में तोड़फोड़ कर मूर्तियों को क्षतिग्रस्त किया है. ये शख्स लॉकडाउन से पहले कबाड़ी का धंधा करता था जोकि बंद हो गया तो उसने मंदिर में जाकर भगवान को उसकी इस स्तिथि का जिम्मेदार ठहराते हुए कहा था कि तुमने मुझे भिखारी बनाया है, जिसका बदला मैं जरूर लूंगा।

दिल्ली पुलिस के मुताबिक शनिवार सुबह लगभग 9 बजे मंदिर के पुजारी राम पाठक ने जानकारी दी कि आज सुबह जब वो मंदिर आए तो उन्होंने देखा कि मंदिर के खुले स्थान (प्रांगण ) में मौजूद भगवान शिव सहित दो मूर्तियां अपने स्थान पर नहीं थी और साथ ही साथ कुछ अन्य मूर्तियां भी क्षतिग्रस्त थी, मंदिर में इधर-उधर ईंट और पत्थर पड़े हुए थे। पुलिस ने पुजारी राम पाठक की शिकायत पर केस दर्ज करने के दौरान 28 वर्षीय विक्की मल जोकि कबाड़ी का काम करता था, फिलहाल भिखारी है इसी वजह से उसने इस घटना को अंजाम दिया।

आरोपी ने पूछताछ में बताया कि लॉकडाउन से पहले उसका कबाड़ी का काम था जिसमें घाटा होने के कारण बंद हो गया था, तब उसने भगवान से कहा था कि “तुमने मुझे भिखारी बनाया है, जिसका बदला मैं जरूर लूंगा”।
दिल्ली पुलिस विक्की की मानसिक स्तिथि का भी पता लगाएगी।

Related Articles

Back to top button
Close