देश (National)राजनीतिराज्य (State)

लास्ट माइल कनेक्टिविटी को बढ़ावा देने के लिए जामिया मिलिया मेट्रो स्टेशन से ई-रिक्शा सुविधा की शुरुआत

👆भाषा ऊपर से चेंज करें

मेट्रो यात्रियों के लिए लास्ट माइल कनेक्टिविटी सुविधा बढाने के प्रयासों के तहत डॉ. मंगू सिंह, प्रबंध निदेशक,डीएमआरसी ने आज मैजेंटा लाइन के जामिया मिलिया मेट्रो स्टेशन से 25 ई-रिक्शा सेवाओं का शुभारंभ किया। ये ई-रिक्शा  ईटीओ  के नाम से संचालित किए जाएंगे।

ये ई-रिक्शा प्रतिदिन प्रातः 6 बजे से रात्रि 11 बजे तक चलेंगे तथा आसपास के स्थानों जैसे बाटला हाउस, गफ्फार मंजिल, ओखला विहार, ज़ाकिर नगर, हाजी कालोनी और नूर नगर इत्यादि के लिए लास्ट माइल कनेक्टिविटी की सुविधा प्रदान करेंगे। इन इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए एक चार्जिंग स्टेशन भी बनाया गया है ताकि पूरे दिन निर्बाध सेवा सुनिश्चित हो सके।

शुरुआत में, इस स्टेशन से 25 ईटीओ  रिक्शा चलाए गए हैं जिनकी संख्या अगले कुछ दिनों में बढ़ाकर 50 कर दी जाएगी, जिसमें इस लाइन के दो और स्टेशनों – सुखदेव विहार और जसोला विहार शाहीन बाग को भी शामिल किया जाएगा।

जीपीएस से युक्त ये ईटीओ  विशेष रूप से डिजाइन किए गए हैं जिसका केबिन पूरी तरह से ढका हुआ है और सामने की ओर पूरी विंडस्क्रीन लगी है जो कि मेट्रो स्टेशनों के आसपास 3-4 कि.मी. के क्षेत्र में लास्ट माइल कनेक्टिविटी सुविधा प्रदान कर सकें। इनके किराये बहुत मामूली रखे गए हैं जो पहले 2 कि.मी. के लिए 10 रु. और उसके आगे प्रति कि.मी. 5 रुपये है। यात्रीगण ईटीओ  एप के माध्यम से भी वाहन बुक कर सकते हैं और ली गई सुविधा के लिए डिजिटल भुगतान कर सकते हैं।

डीएमआरसी ने उक्त तीन स्टेशनों से इन सेवाओं के संचालन के लिए मैसर्स ईटीओ प्रा. लि. (ऑपरेटर) और मैसर्स जैम व्हीकल प्रा.लि. (निर्माता) के समूह से मिलकर उनके ब्रांड नाम ईटीओ  के साथ भागीदारी की है।

Related Articles

Back to top button
Close