धर्म/समाजब्रेकिंग न्यूज़राजनीतिराज्य (State)सिटी टुडे /आजकलहेल्थ/फूड

“राजनीति से ऊपर उठकर मानवता की सेवा के लिए पहल की”

कोरोना काल में जिंदगी की ढाल बना शिरोमणी अकाली दल दिल्ली

👆भाषा ऊपर से चेंज करें

देश में कोरोना महामारी से हालात बेहद खराब हैं। लोगों की जानें जा रही हैं और पहले के मुकाबले अब और तेजी से काम-धंधे तबाह हो रहे हैं। इस मुश्किल दौर में दिल्ली की धार्मिक पार्टी शिरोमणी अकाली दल दिल्ली (शिअदद),सरना ने सिख गुरुओं द्वारा दिखाए मानवता की सेवा संबंधी मार्गाें और उपदेशों पर चलते हुए कोरोना मरीजों की जान बचाने का संकल्प लिया है।
पार्टी की ओर से अपने अध्यक्ष परमजीत सिंह सरना की अगुवाई में पूरी दिल्ली में कोरोना पीड़ितों, खासतौर पर जिंदगी और मौत से जूझ रहे मरीजों की जान बचाने के लिए जरूरी सामग्री उपलब्ध कराई जा रही हैं। वहीं अस्पतालों और लॉकडाउन से प्रभावित तथा जरूरतमंद लोगों को उनके घर तक भोजन पहुंचाया जा रहा है, जिसमें कोरोना मरीज और उनका इलाज कर रहे स्वास्थ्यकर्मी भी शामिल हैं। शिरोमणी अकाली दल दिल्ली ने पिछले साल लगे देशव्यापी लॉकडाउन में भी बढ़ चढ़ कर लोगों की सेवा की थी।


परमजीत सिंह सरना ने एक बयान में कहा, “दिल्ली में कोरोना ने खतरनाक रूप ले लिया है। ऐसे समय में सभी को राजनीति से ऊपर उठ कर मानवता की सेवा के लिए आगे आना चाहिए और हमने इसी दिशा में कदम उठाया है। देखने में आ रहा है कि दिल्ली में संगत के बीच खाने औए दूसरी जरूरी सामग्री जरूरतमंदों को उपलब्ध कराई जा रही है। शिरोमणी अकाली दल दिल्ली ने इस कोरोना महामारी के दौरान जरूरतमंदों की मदद के लिए एक हेल्पलाइन नंबर +91-7065207114 भी जारी किया है। इस फोन नंबर के जरिए मदद मांगने वाले के घर तक हमारे वॉलंटियर्स की ओर से सेवा पहुंचाई जाएगी जो लोगों की सेवा के लिए हमेशा तत्पर रहेंगे। मैं अकाल पूरख का शुक्रगुजार हूं जिन्होंने हमें यह सेवा बख्शी है।”

-भूपिंदर सिंह

Related Articles

Back to top button
Close