देश (National)ब्रेकिंग न्यूज़राज्य (State)सिटी टुडे /आजकलहेल्थ/फूड

राजधानी दिल्ली में तुरंत प्रभाव से लगा नाईट कर्फ्यू

दिल्ली में बढ़ते कोविड-19 के मामलों में एकदम से आई तेजी के मद्देनजर दिल्‍ली सरकार ने आज से 30 अप्रैल तक रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक का लगाया नाईट कर्फ्यू

👆भाषा ऊपर से चेंज करें

दिल्ली में बढ़ते कोविड-19 के मामलों में एकदम से आई तेजी के मद्देनजर दिल्‍ली सरकार ने आज से 30 अप्रैल तक रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक का लगाया नाईट कर्फ्यू। कोरोना वायरस की चौथी लहर पर काबू पाया जा सके इसलिए दिल्ली सरकार ने ये महत्वपूर्ण कदम उठाया है। लेकिन जरुरी सेवाओं और आपातकालीन आवाजाही के लिए परमिशन इस दौरान होगी। और इसके लिए अधिकारीयों को पहचान पत्र दिखाना होगा। लोगों को ई-पास भी लेने होंगे। इंटरस्टेट और इन्ट्रास्टेट आवाजाही, ट्रांसपोट्रेशन (गुड्स) पर रोक नहीं होगी। इसके लिए अलग से मंजूरी या ई-पास की आवयश्कता नहीं होगी। मुख्य सचिव की और से जारी इस आदेश में कहा गया है कि ये कदम दिल्ली के लोगों की सुरक्षा ध्यान में रखते हुए उठाया गया है। क्योंकि दिल्ली में कोरोना के मामलों में काफी तेजी से उछाल आया है। इसी वजह से नाईट कर्फ्यू तुरंत प्रभाव से लागू कर दिया गया है और 30 अप्रैल तक ये लागु रहेगा। मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने कोरोना पर काबू पाने के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर टीके के लिए उम्र सीमा समाप्त करने के मांग की है। मुख्यमंत्री ने पत्र में लिखा कि जितने ज्यादा लोगों को टीका लगेगा, उतना ही कोरोना के फैलने की रफ़्तार कम होगी।

भूपिंदर सिंह

Related Articles

Back to top button
Close