photo galleryराज्य (State)सिटी टुडे /आजकलहेल्थ/फूड

मोती नगर पुलिस स्टेशन द्वारा जरुरतमंदो को बाँटे गए खाद्य पैकेट, मास्क और सैनिटाइजर…

👆भाषा ऊपर से चेंज करें

कोरोना महामारी से हालात बेहद खराब हैं। लोगों की जानें जा रही हैं। ऐसे में जिधर हमें कई खबरें देखने-सुनने को मिलती हैं कि कुछ लोग दवाई, इंजैक्शन, आक्सीजन, कोरोना वैक्सीन की कालाबाजारी कर अपनी तिजोरियां भरने में लगे हुए हैं। लेकिन ऐसे में वहीं दूसरी और कुछ लोग, सामाजिक संस्थायें और पुलिस कर्मचारी जरुरतमंदो को भोजन बाँटना हो, चाहे रक्त दान, इस महामारी के दौरान प्लाज़्मा भी दान करते दिख रहे हैं। और अपने मानवीय कार्यों से ऐसी-ऐसी मिसालें दे रहे हैं, जिससे हमें भारतीय होने पर फक्र महसूस होता है।

आज ऐसा ही नज़ारा देखने को मिला जाखिरा क्षेत्र में, पुलिस स्टेशन मोती नगर पश्चिम दिल्ली को इस कोरोना महामारी के समय संक्रमण ना फैले इसलिए  250 खाद्य पैकेट, 500 मास्क और 500 पॉकेट सैनिटाइजर सामाजिक कार्यकर्ता नारायणा निवासी गुंजन खेरा द्वारा जरूरतमंदों के वितरण हेतु प्राप्त हुए।

वस्तुओं को थाना प्रमुख मोती नगर द्वारा बीट स्टाफ एवं सार्वजनिक व्यक्तियों के साथ मिलकर वितरित किया गया। जरूरतमंदों ने इस महामारी की स्थिति में समय पर मदद के लिए दिल्ली पुलिस के प्रयासों की प्रशंसा की।

Related Articles

Back to top button
Close