photo galleryदेश (National)धर्म/समाजब्रेकिंग न्यूज़मनोरंजन (Entertainment)राजनीतिराज्य (State)सिटी टुडे /आजकल
भाजपा में शामिल हुए टीवी के “राम”
मैं देश के लिए योगदान देना चाहता हूँ--अरुण गोविल
👆भाषा ऊपर से चेंज करें
रामानन्द सागर के टीवी सीरियल ‘रामायण’ में भगवान राम की भूमिका निभाने वाले अभिनेता अरुण गोविल ने दिल्ली स्तिथ भाजपा कार्यलय में पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह की मौजूदगी में पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।
भाजपा में शामिल होने के बाद अरुण गोविल बोले कि मोदी जी ने जब से देश संभाला है तब से देश की परिभाषा ही बदल गई है।
आगे अरुण गोविल ने कहा की अब मैं देश के लिए योगदान देना चाहता हूँ और इसके लिए मुझे एक मंच की जरुरत है और बीजेपी
आज सबसे अच्छा मंच है। मेरे दिल और दिमाग में जो आता है मैं कर देता हूँ।
उसके बाद अरुण गोविल भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जे.पी.नड्डा के मोतीलाल नेहरू मार्ग,दिल्ली स्तिथ निवास पहुंचे।
टीवी सीरियल ‘रामायण’ में श्री राम की भूमिका बहुत ही अच्छे से निभाने वाले श्री गोविल भाजपा में दी जाने वाली जिम्मेदारी को कैसे
निभाते हैं। ये हमें आगे देखने को मिलेगा।
-भूपिंदर सिंह