बिज़नेसहेल्थ/फूड

बीएल एग्रो ने दिल्ली में अपना एक्सक्लूजिव ब्रांड आउटलेट लॉन्च किया

बॉलीवुड गायक कैलाश खेर ने जनपथ पर ब्रांड आउटलेट लॉन्च किया

👆भाषा ऊपर से चेंज करें

कंपनी की योजना वित्त वर्ष 2021-2022 में 100 एक्सक्लूजिव ब्रांड आउटलेट खोलने की है।

 बीएल एग्रो लिमिटेड ने आज अपनाबारवां एक्सक्लूजिव ब्रांड आउटलेट (ईबीओ)  नॉरिश  लॉन्च किया। कंपनी का यह भारत में बारवां और दिल्ली में पहला ईबीओ है। नॉरिश स्टोर पर कंपनी के 80 से ज्यादा उत्पादों की एक बड़ी रेंज रिटेल में मिलती है। कंपनी भारत में सबसे तेजी से बढ़ने वाले एफएमसीजी ब्रांड्स में से है और कई सालों से उपभोक्ताओं को गुणवत्तापूर्ण खाद्य उत्पाद उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है।

                              केंद्रीय दिल्ली की प्रमुख लोकेशन जनपथ भवन में स्थित एक्सक्लूजिव स्टोर का उद्घाटन बॉलीवुड के प्रमुख गायक कैलाश खेर ने किया। लॉन्चिंग के मौके पर बीएल एग्रो   के चेयरमैन   घनश्याम खंडेलवाल ने कहा,  नॉरिश के पहले स्टोर को पडरौना में लॉन्च करने के समय से लेकर हमारा अनुभव बेहतरीन रहा है। अभी तक मिलीं प्रतिक्रियाओं से हम अभिभूत हैं और प्रगति कर रहे राष्ट्र को सही पोषण प्रदान करने के हमारे जुनून को हमें सबसे अलग करता है। हम अपने ग्राहकों के लिए उत्साहित हैं कि वे हमारे ब्रांड को ऐसा अनुभव करेंगे और हम उम्मीद करते हैं कि हम लोगों को सही पोषण को चुनने की महत्ता समझने में मदद कर सकेंगे।

                              बॉलीवुड के जाने-माने गायक कैलाश खेर ने नॉरिश ब्रांड के एंथम में अपनी आवाज भी दी है। ब्रांड के पांचवें ईबीओ का अनावरण करते हुए उन्होंने कहा,  एक बार फिर नॉरिश का हिस्सा बनकर बहुत अच्छा लग रहा है।

Tags

Related Articles

Back to top button
Close