ऑटो/टेक्नोलॉजी (Auto/Tech)देश (National)बिज़नेसब्रेकिंग न्यूज़राज्य (State)हेल्थ/फूड
“फ्लाई डॉक” स्वास्थय सेवाओं का एक नया आयाम…..
'मध्यवर्गीय परिवारों को ध्यान में रखते हुए बनाया गया ये मॉडल'
👆भाषा ऊपर से चेंज करें
‘मॉडर्न ऐज वर्ल्ड’ ने ना सिर्फ हमारे जीने के तरीके को बदला है बल्कि हमारे अस्तित्व के हर पहलू को भी प्रभावित किया है। दैनिक जरूरतों को पूरा करने के लिए बाहर जाना आवश्यक था। लेकिन आज लगभग हर एक चीज़ ग्राहक के दरवाजे पर पहुंचाई जा सकती है।
Flydoc.in डॉक्टर्स का एक समूह है, जिन्होंने दिल्ली के शीर्ष कॉरपोरेट अस्पतालों के साथ मिलकर एक नया और अपने आप में अनूठा प्रयोग किया है। यह मॉडल Aries Surgery Associates Company द्वारा लाया गया है इस मॉडल का लक्ष्य रोगियों को सस्ती और उनके आस-पास के क्षेत्रों में ही चिकित्सा उपलब्ध कराना है। जिसमें मध्यवर्गीय रोगी अपना इलाज बड़े अस्पतालों के डॉक्टर्स से करा सकेगें। जिसमें मरीज इलाज में खर्च होने वाली लागत और साथ ही अपनी सुविधानुसार अस्पताल का चयन भी अपने आस-पास के क्षेत्र में ही कर सकते हैं। चाहे दिल्ली एनसीआर हो या फिर अन्य शहर जैसे ग्वालियर,भोपाल, इंदौर, और अम्बाला।
इस बारे में और जानकारी लेने के लिए अपोलो अस्पताल में बतौर कंसलटेंट न्यूरोसर्जन और “फ्लाई डॉक” के सह संस्थापक डॉ.सुनीत मेंदीरत्ता से खास बातचीत की यशप्रीत कौर ने.
डॉ.सुनीत से पूछने पर कि Flydoc.in की शुरुआत का आईडिया कहाँ से आया तो बताते हैं कि रोगी की चिकित्सा में लगने वाली लागत और बड़े अस्पतालों में होने वाले खर्च को कम और उन्हें उत्तम श्रेणी इलाज कम से कम खर्च में उपलब्ध कराना ही फ्लाई डॉक का अहम आधार है। इसी सोच के साथ इसकी शुरुआत की गई है। इस मॉडल की सबसे अहम बात यह है कि इसमें मध्यवर्गीय परिवारों को ध्यान में रखते हुए इसे बनाया गया है।
डॉ.सुनीत आगे बताते है हम अस्पताल के इंफ्रास्ट्रक्चर का चयन करने के बाद मरीजों को उनके आस-पास के क्षेत्र में 2 से 3 अस्पताल या नर्सिंग होम चुनने के लिए देते हैं जिसे वह अपने बजट अनुसार चयन कर सकते हैं। इन सभी अस्पतालों का बजट उनकी संरचना, सुविधाएँ जैसे कि वहाँ के ऑप्रेशन थिएटर, रूम, बैड, साफ़-सफाई और स्टाफ के आधार पर होता है। लेकिन फ्लाई डॉक टीम एक ही रहती है।
यह पूछे जाने पर कि मरीज के पास अगर हैल्थ इंशोरेंस है तो क्या वह आपके इस मॉडल की सेवायें ले सकता है, तो डॉ.सुनीत ने कहा कि मरीज की सुरक्षा, स्थिरता और सुरक्षा बहुत मायने रखती है, जिससे 1% भी समझौता नहीं किया जा सकता है। जितने भी नर्सिंग होम या अस्पताल हैं उनमें ऑप्रेशन थिएटर, बैड और आई.सी.यू एडवांस में बुक किए जाते हैं। इस वजह से हैल्थ इंशोरेंस का इस्तेमाल मरीज़ नहीं कर सकता है।
फ्लाई डॉक टीम में कौन-कौन से डॉक्टर्स व उनका अनुभव क्या रहता है, पूछे जाने पर डॉ.सुनीत बताते हैं कि सभी सर्जन दिल्ली के टॉप थ्री कॉरपोरेट अस्पतालों से हैं जोकि 2018 की रैंकिंग के अनुसार चयनित हैं। और सभी चिकित्स्कों के पास न्यूनतम आठ वर्ष या उससे ज्यादा तक का अनुभव है।
फ्लाई डॉक टीम केवल दिल्ली एन.सी.आर ही नही बल्कि पटना, श्रीनगर, उदयपुर और गोहाटी में सफल इलाज कर चुकी है। और फ्लाई डॉक टीम अभी तक 100 से अधिक सर्जरी सफलता पूर्वक कर चुकी है। ग्वालियर, भोपाल, इंदौर और अम्बाला के नर्सिंग होम व अस्पतालों की है, जहाँ मरीजों को सर्जिकल उपचार प्रदान प्रदान करने के लिए पर्याप्त बुनियादी ढाँचा उपलब्ध है। जिसके कारण रोगी परिवारों की यात्रा पर खर्च होने वाली लागत और असुविधा को बचाया जा सकता है, चुँकि डॉक्टर सेवा के लिए न्यूनतम शुल्क पर काम करते हैं और इसमें शामिल अस्पताल को चलाने की कोई निश्चित लागत नहीं होती, बस मरीज को न्यूनतम लागत का भुगतान करने की आवश्यकता होती है।
बातचीत के अंत में डॉ.सुनीत मेंदीरत्ता कहते हैं कि हमारा लचीला मॉडल मरीज की लागत को बहुत कम रखता है। और आपकी जेब काटे बिना सर्वोत्तम उपचार प्रदान किया जा सके। इसके अलावा जिन परिवारों की वार्षिक आय तीन लाख से कम है एवं सशस्त्र बलों के जवानों व उनके परिवारों के सर्जिकल उपचार पर 20% की छूट भी दी जाती है।
“फ्लाई डॉक” के बारे में किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए www.flydoc.in पर जा सकते हैं।