देश (National)ब्रेकिंग न्यूज़राजनीतिराज्य (State)सिटी टुडे /आजकल

प्रेस क्लब ऑफ इंडिया इलेक्शन 2021

👆भाषा ऊपर से चेंज करें

प्रेस क्लब ऑफ इंडिया मूल रूप से पत्रकारों के लिए एक बैठक बिंदु है क्योंकि यह लुटियंस दिल्ली के केंद्र में हैं,जहां पास ही संसद भवन व अन्य मंत्रालय स्तिथ हैं, जो पत्रकारों की गतिविधि का क्षेत्र हैं। प्रेस क्लब ऑफ़ इंडिया की स्थापना का विचार सबसे पहले प्रख्यात सम्पादक और अनुभवी पत्रकार श्री दुर्गा दास ने 1930 के दशक के प्रारम्भ में लिया था, जब उन्होंने एसोसिएटेड प्रेस ऑफ इंडिया के संपादक के रूप में लंदन का दौरा किया था, जिसे बाद में आर टी आई  के रूप में जाना जाने लगा। लन्दन प्रेस क्लब का उनका ये दौरा दिल्ली में मॉडल को दोहराने के लिए एक प्रेरक बन गया। आखिरकार २० दिसंबर 1957 को प्रेस क्लब ऑफ इंडिया की स्थापना हुई और १० मार्च 1958 को एक कंपनी के रूप में शामिल किया गया।
प्रेस क्लब ऑफ इंडिया का उद्घाटन तत्कालीन ग्रह मंत्री श्री. जी. बी. पंत ने २ फरवरी 1959 को वर्तमान स्थल पर किया था। द हिंदुस्तान टाइम्स के तत्कालीन संपादक श्री दुर्गा दास को आम सहमति से इसका पहला अध्यक्ष चुना गया था। एवं एक अन्य अनुभवी पत्रकार श्री डी.आर.मानेकर क्लब के पहले महासचिव बने। प्रेस क्लब ऑफ इंडिया सविधान में यह सुनिश्चित किया गया है कि संस्थान मीडिया से जुडी गतिविधियों के लिए ही काम करे। और इसी को ख्याल में रखते हर वर्ष प्रेस क्लब में मतदान होता है जिसमें प्रेस क्लब के सभी मैम्बर मतदान करते हैं। मतदान के समय पूरी गोपनीयता का ध्यान रखा जाता है। इस वर्ष प्रेस क्लब ऑफ इंडिया का ये मतदान 10 अप्रैल 2021 को सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक कर सकेंगे। आइए देखते हैं कौन कौन है मैदान में।

 

Related Articles

Back to top button
Close