पूर्वी दिल्ली नगर निगम के स्वामी दयानंद अस्पताल में ऑक्सीजन बेड की संख्या बढ़ाकर 55 की गई
👆भाषा ऊपर से चेंज करें
प्रदेश में बढ़ते कोरोना के मामले और केजरीवाल सरकार की लचर स्वास्थ्य व्यवस्था अब पूरी तरह से उजागर हो चुकी है लेकिन, दिल्ली के तीनों नगर निगम और भारतीय जनता पार्टी पूरी तत्परता के साथ राहत कार्यों और दिल्ली की जनता की सेवा में लगी हुई है। प्रदेश भाजपा महामंत्री हर्ष मल्होत्रा ने पूर्वी दिल्ली के महापौर निर्मल जैन और नेता सदन प्रवेश शर्मा के साथ स्वामी दयानंद अस्पताल का आज दौरा किया जहां उनके निर्देश पर 55 ऑक्सीजन बेड की संख्या हो गई है और आने वाले समय में इसमें और इजाफा किया जाएगा।
हर्ष मल्होत्रा ने कहा कि जिस तरह से दिल्ली की स्थिति बनी हुई है, उसको देखते हुए तीनों निगमों ने पहले से ही अतिरिक्त व्यवस्था करने की तैयारी शुरू कर दिया था। हमारा लक्ष्य है कि निगम अस्पतालों में 620 अतिरिक्त ऑक्सिजन बेड तैयार कर कोरोना की इस लड़ाई को और मजबूती से लड़ा जाए।
उन्होंने कहा कि कोरोना के बढ़ते मामलों की रोकथाम के लिए तीनों नगर निगम अपने सामुदायिक भवन और स्कूलों को कोरोना केंद्रों में बदलने का सुझाव पहले ही केजरीवाल सरकार को दे चुके हैं। दिल्ली सरकार जिस तरह का उपयोग करना चाहे उसके लिए निगम हर सहयोग देगा। नगर निगम जनहित में दिल्ली सरकार के साथ सभी तरह के सहयोग करने को तैयार है।
हर्ष मल्होत्रा ने कहा कि जिस तरह से ऑक्सीजन की कमी दिल्ली के सरकारी अस्पतालों में सुनने व देखने को मिल रही है, वह दुर्भाग्यपूर्ण है। केजरीवाल सरकार को सबसे पहले इंडस्ट्रियल ऑक्सीजन सिलेंडर की जगह इंसानों को जीवित रखने वाला क्रिमिक ऑक्सिजन सिलेंडर की व्यवस्था करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि निगम अपने स्तर पर पूरी तरह से अडिग है, लेकिन दिल्ली की जनता से मेरी प्रार्थना है कि वे मास्क पहने और दो गज दूरी को हमेशा बनाये रखें। भाजपा पूरी तरह जन सेवा में समर्पित है और हम जल्द ही इस महामारी को हराने में कामयाब होंगे, यह हमारा पूर्ण विश्वास है।