अन्यदेश (National)राजनीतिराज्य (State)

निगम उप-चुनाव में भाजपा भारी बहुमत से जीतेगी-आदेश गुप्ता

👆भाषा ऊपर से चेंज करें

 

प्रदेश भाजपा अध्यक्ष  आदेश गुप्ता ने आज कल्याणपुरी, शालीमार बाग उत्तरी और त्रिलोकपुरी क्षेत्र का दौरा करने के बाद कहा कि दिल्ली की जनता ने केजरीवाल सरकार के विकास मॉडल को पूरी तरह से नाकार दिया है और भाजपा के प्रति उनका उत्साह देखकर यह कहना जल्दबाजी नहीं होगी कि निगम वार्डों के पांचों सीटों पर हुए उपचुनावों में भाजपा उम्मीदवारों की जीत पक्की है।

 

निगम उपचुनावों में मतदान समाप्ति के बाद दिल्लीवासियों को धन्यवाद देते हुए  आदेश गुप्ता ने कहा कि केजरीवाल का विकास मॉडल फेल हो चुका है क्योंकि उन्होंने केवल दावें और वायदें किए हैं, लेकिन जमीनी काम नहीं किए हैं। उन्होंने कहा कि लोगों में केजरीवाल सरकार की कार्यप्रणाली को लेकर रोष है। इन उप-चुनावों में सभी पांच में से चार स्थानों पर आप के ही पार्षद और विधायक रहे हैं, लेकिन फिर भी हर वार्ड में समस्याएं कम होने की बजाए और बढ़ी हैं। इसी की देन है कि इस बार के निगम उपचुनाव में लोगों ने आम आदमी पार्टी सरकार को पूरी तरह से नाकार दिया है।

Related Articles

Back to top button
Close