दुनिया (International)देश (National)पर्यटनबहुत खूबमनोरंजन (Entertainment)

ध्यान केंद्रित लोग अपने लक्ष्य को हर हाल में हासिल करते हैं…. मोहिनी श्रीनिवासन

मंजिलें उन्ही को मिलती हैं जिनके सपनों में जान होती है। सिर्फ पंखों से कुछ नहीं होता, हौसलों से उड़ान होती हैं

👆भाषा ऊपर से चेंज करें

आज एक और जहां विदेशी कलाकार, मॉडल्स व फिल्म मेकर भारत में फिल्मों, धारावाहिकों, वेब सीरीज और माडलिंग के फील्ड में लगातार काम कर रहे है वहीं दूसरी ओर हिन्दुस्तान की अनेक अभिनेत्रिया, मॉडल्स, और फिल्म मेकर्स सात समुन्दर पार यानी विदेश की धरती में अपनी प्रतिभाओ से हिन्दुस्तान का नाम रोशन कर रही है। ऐसी ही प्रतिभाओ में एक नाम बहुमुखी प्रतिभा की धनी मल्टी टैलेंटेड मोहिनी श्रीनिवासन का भी शामिल है जो पिछले दो दशकों से विदेश में रह रही है और बतौर फिल्म मेकर लगातार सक्रीय है और अपनी फिल्म कंपनी ‘’मोहिनी फिल्म क्राफ्ट यूके’’ चलती है। मूलरूप से भारत का दिल दिल्ली पली-बड़ी मोहिनी श्रीनिवासन ने एक ताजा बातचीत में हमें अपने सफ़र के बारे में बताया कि
2003 में शादी के बाद मैं विदेश में शिफ्ट हो गई और मेरे इस कामयाबी के सफर में मेरे जीवनसाथी का भरपूर सहयोग रहा।
मैंने बहुत सारे देशों में ट्रेवल किया है पहले सिंगापुर, फिर दुबई और अब लंदन में अपनी फैमिली के साथ रहती हूं।
मोहिनी प्रोड्यूसर के साथ-साथ एक अच्छी डांसर, एक अच्छी कोरियोग्राफर और एक थिएटर कलाकार भी है। वे बताती हैं कि मैंने इंडिया में बहुत छोटी उम्र में ही थिएटर करना शुरू कर दिया था। मैंने बॉलीवुड एवं थिएटर की कई नामचीन बड़ी हस्तियों के साथ हिंदी,अंग्रेजी और फ्रेंच भाषा के नाटकों में काम किया है जिनमें रजत कपूर, परीक्षित साहनी अलंकृता श्रीवास्तव, अश्विन कुमार, संजीव शर्मा, पंकज झा, डॉली अहलूवालिया, मिनी माथुर, गजराज राव, साक्षी तंवर, पियूष मिश्रा, जैसी हस्तियों ने नाम मुख्यरूप से शामिल है।
मैं सोनी टीवी और स्टार प्लस के साथ भी काम कर चुकी हूं साथ ही दूरदर्शन के लिए एक सीरियल भी में प्रोड्यूस कर चुकी है फिल्म डिवीजन की एक चर्चित फिल्म और कुछ फेमस फिल्मों और एल्बम्स के लिए मैने कोरियोग्राफी भी की है। आगे उन्होंने बताया की मेरा पहले मोहिनी फिल्म नाम का बैनर था उसमें मैंने एक फिल्म प्रोड्यूस की है जिसका नाम ‘’दिव्या’’ है। अब दोबारा रीलॉन्च किया है ‘’मोहिनी फिल्मक्राफ्ट’’ के नाम से लंदन में।
गौरतलब है की मोहिनी श्रीनिवासन को लंदन के दो बड़े प्रतिष्ठित अवार्ड भी मिल चुके हैं। एक यहां के मेयर के हाथों मिला है जो उनके लिए एक बड़ी उपलब्धि है। दूसरा अवार्ड उन्हें महिला सशक्तिकरण वाले कार्यक्रमों से महिलाओ को जागरूक करने के लिए मिला है। मोहिनी लंदन में अपने वर्क और सोशल वर्क के लिए काफी चर्चित है। उन्हें वहां मोटिवेशनल गेस्ट के तौर पर काफी प्रोग्रामो में समय समय पर इनवाइट किया जाता है, जिसमें से ‘वाओ लंदन सोसाइटी’, ‘इंडियन हाई कमिशन’ के नाम मुख्यरूप शामिल है। वह लंदन में काफी संस्थाओ के साथ चैरिटी प्रोग्रामो से भी जुड़ी हैं। वह लंदन की ब्यूटी क्वीन भी रह चुकी हैं, उन्होंने ‘’कलर्स टीवी’’ यूके के ब्यूटी कॉन्टेस्ट मैं मिसेज इंडिया यूके का टाइटल भी जीता है। इनदिनों वह अपने बैनर ‘’मोहिनी फिल्मक्राफ्ट’’ के तहत ओटीटी प्लेटफार्म के लिए लिए वुमन ओरिएंटेड फिल्म और वेब सीरीज की स्क्रिप्ट पर काम कर रही है।
वह इंडिया की लीडिंग ब्यूटी मैगजीन ‘’स्क्रीन टोन’’ की कवरगर्ल भी बन चुकी है। उन्होंने कुछ बड़े डिजाइनर्स के लिए रैंप वॉक भी किया है और दुबई में एक बड़े शो की वों शो स्टॉपर भी रह चुकी हैं। वह अपने बैनर तले ऐसी फिल्में या वेब सीरीज बनाना चाहती हैं जो आज की स्ट्रांग वूमेन की कहानियो को दर्शना चाहती है। इन दिनों वह एक स्क्रिप्ट पर काम कर रही हैं और प्री-प्रोडक्शन मैं बिजी है जिसमें लंदन और इंडिया दोनों जगह के आर्टिस्ट काम करेंगे और लंदन व भारत दोनों ही देशो की खूबसूरत लोकेशनो पर शूटिंग की जाएगी l वह एक इंग्लिश की अवॉर्ड विनिंग फिल्म की भी कोरियोग्राफी कर चुकी है जिसके लिए उन्हें दुबई फिल्म फेस्टिवल में अवार्ड के लिए नॉमिनेट किया जा चूका है जो उनके लिए बड़ी उपलब्धि है।
      मोहिनी श्रीनिवासन की पसंदीदा बॉलीवुड अभिनेत्रियों में विद्या बालन और कंगना राणावत है वह भविष्य में इन दोनों अभिनेत्रियों के साथ कोई ना कोई प्रोजेक्ट पर भी करना चाहती हैं। इसके अलावा मोहिनी लंदन में बॉलीवुड के कलाकारों को लेकर अलग-अलग तरह के इवेंटो का आयोजन भी करना करना चाहती है। जिसमें कॉमेडियन कपिल शर्मा को लेकर भी एक इवेंट शो करना चाहती हैं।
 *यह थी मोहिनी श्रीनिवासन से वरिष्ठ फिल्म पत्रकार राजू बोहरा की खास बातचीत।

Related Articles

Back to top button
Close