बहुत खूबब्रेकिंग न्यूज़राज्य (State)सिटी टुडे /आजकलहेल्थ/फूड

दिल्ली पुलिस ने मानवता से ऊपर उठकर किया प्रशंसनीय कार्य

दक्षिण पश्चिम जिले के किशनगढ़ पुलिस स्टेशन द्वारा किया गया मानवता कार्य

👆भाषा ऊपर से चेंज करें

कोरोना काल में जहाँ हर तरफ त्राहि-त्राहि मची हुई है, कई मामलों में तो देखा गया है कि अगर किसी की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आ गई तो उसके अपने सगे-सम्बन्धी उनसे दुरी बना लेते हैं, हाँ ऐसा करना भी जरुरी है लेकिन आप मरीज या मरीज के करीबियों को दूर रहकर भी तो संम्भव मदद कर सकते हैं इंसानियत के नाते ही सही। लेकिन इंसानियत अभी भी जिन्दा है कहीं न कहीं तभी तो कई लोग एवं कई सामजिक संस्थायें इस महामारी के समय में जरुरतमंदो को दवाइयां,खाना यहाँ तक ऑक्सीजन तक मुफ्त या बहुत ही कम चार्ज़िस लेकर मदद करने की कोशिश कर इन्सानियत का फर्ज़ निभा रही हैं। सब अपने अपने तरीके और अपनी सुविधा अनुसार।

आपने सुना होगा ना, कि किसी की अंतिम यात्रा में शामिल होकर, उसको कंधा देकर या उसके करीबियों की मदद करनी चाहिए ये आपके अच्छे कर्मों में लिखा जाता है। आज ऐसा ही दृश्य देखने को मिला दक्षिण पश्चिम जिले के किशनगढ़ पुलिस स्टेशन द्वारा किये गए इस कार्य को देखकर। आईये जानते है क्या है पूरा मामला।

पुलिस के अनुसार आज, 23अप्रैल 2021 को लगभग 8.30 बजे एक संकटपूर्ण कॉल आया जिसमें कहा गया कि एक महिला जिसका नाम पल्लवी है, वह अपने पति राकेश सहारे के साथ 94/9 दूसरी मंजिल पर किशनगढ़ में रहती है, क्योंकि उसके पति की कोरोना सक्रमण से मृत्यु हो गई है और वह घर में अकेली है।  उसके साथ कोई दूसरा व्यक्ति नहीं है।  उसे एम्बुलेंस के लिए मदद की ज़रूरत होती है और अपने पति के अंतिम संस्कार करने में, क्योंकि उसकी पूरी कोशिश के बावजूद कोई एम्बुलेंस उसकी मदद के लिए नहीं आ रही है। तदनुसार, पुलिस स्टेशन किशनगढ़ के कॉन्स्टेबल संदीप को तत्काल मदद के लिए प्रतिनियुक्त किया गया था, जो मौके पर पहुंचे और कॉल करने वाले को पीपीई किट प्रदान की गई।  सफदरजंग अस्पताल से एक एम्बुलेंस की व्यवस्था की गई थी और शव को अंतिम संस्कार के लिए पल्लवी और उसके कुछ परिचित व्यक्तियों के साथ भेजा गया था। इस कार्य के लिए दिल्ली पुलिस, खासकर दक्षिण पश्चिम जिले के किशनगढ़ पुलिस स्टेशन द्वारा मानवता से ऊपर उठाकर किये गए इस कार्य के लिए जितनी तारीफ की जाये उतनी कम है।

-भूपिंदर सिंह

Related Articles

Back to top button
Close