देश (National)धर्म/समाजराजनीतिराज्य (State)हेल्थ/फूड

टीम सरना ने इंदिरापुरम में कोरोना पीड़ितों के मदद के लिए राहत सामग्री बाँटे।

15 दिनों से डोर-टू-डोर भोजन करा रहे मुहैया।

👆भाषा ऊपर से चेंज करें

इसे ईश्वर,अल्लाह,यीशु और वाहेगुरु की रहमत समझिए या कुछ भी !  करेगा वही जिससे वो ईश्वर ये सेवा करवाएगा या करवाना चाहता है। नहीं तो ये मौका तो सभी के पास होता है कोरोना के महाप्रकोप के समय  सिख सुमदाय के लोग एक बार फिर फरिस्ते के रूप में उभरे है गुरु साहिबान की सेवा एवं समर्पण भावना से प्रेरित होकर, वह सबकी मदद कर रहे है।

इसी के तहत स. परमजीत सिंह सरना, अध्यक्ष शिरोमणि अकाली दल दिल्ली , पिछले 15 दिनों से सेवा में लगे है। घर-घर जाकर लंगर सेवा के साथ ही अन्य राहत सामग्री भारी मात्रा में बाँट रहे है। इसी कड़ी में टीम सरना इंदिरापुरम पहुंची, और वहाँ के स्थानीय गुरुद्वारों को मदद देने के साथ ही कोरोना पीड़ितों को भी राहत सामग्री बाँटी। राहत सामग्री में आक्सीजन पाईप, थर्मामीटर, मास्क, सैनेटाइजर सहित कई अन्य सामग्री वितरीत की।

राहत कार्यों की अगुवायी कर रहे प्रभजोत सिंह सरना ने मीडिया को बताया कि  ” इंदिरापुरम की संगत एक साथ मिलकर मानवता की सेवा में लगी है। ऐसे समय मे हमारी भी जिम्मेदारी बनती है कि गुरु साहिबान के बताए राह पर चलते हुए हम जरूरतमंदों की  मदद करें। पूरी टीम अपनी जान जोखिम में डालकर सेवा कार्य मे लगी है, जिससे हम कोविड की लड़ाई को जल्द पराजित कर सकें। हमारी अपील दिल्ली -एनसीआर में रहने वाले सभी भाइयो से है कि वह आगे आएं और  एक दूसरे की ताकत बनें।”

मौके पर मौजूद इंदिरापुरम सिंह सभा के सदस्यों ने, टीम सरना के निःस्वार्थ राहत कार्यो की प्रसंशा करते हुए बताया कि इन्होंने एक हफ्ते पहले भी इंदिरापुरम गुरुद्वारे में  कोविड मरीजो के लिए लंगर की व्यवस्था की थी। जिसमें 700-800 लोगो के लिए भोजन की व्यवस्था की गयी थी। इससे हमें काफी मदद मिलेगी।

-भूपिंदर सिंह

Related Articles

Back to top button
Close