देश (National)धर्म/समाजब्रेकिंग न्यूज़राजनीतिराज्य (State)सिटी टुडे /आजकल

जागो पार्टी ने सबसे पहले उम्मीदवारों की सूची जारी की

दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी केआम चुनाव के लिए पहल करते हुएआज सबसे पहले जागो पार्टी ने15 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की

👆भाषा ऊपर से चेंज करें

चुनाव जीतने के लिए नोट और शराब नहीं बांटेगे हमारे उम्मीदवार: जीके

दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के आम चुनाव के लिए आज जागो पार्टी ने पार्टी उम्मीदवार की पहली सूची जारी की। जागो के अन्तर्राष्ट्रीय अध्यक्ष मनजीत सिंह जीके ने पार्टी के मुख्य दफ्तर में कार्यकर्ताओं के खचाखच भरे समूह को सम्बोधित करते हुए कमेटी चुनाव के नतीजे हैरानीजनक रहने का दावा किया।

जीके ने कहा कि दिल्ली की 3 परम्परागत पार्टीयों में सबसे पहले पार्टी उम्मीदवारों का ऐलान करके हमने अपनी तैयारियों के बारे संगतों को अवगत करवा दिया है। सिर्फ 16 महीने पुरानी पार्टी द्वारा पूरी दिल्ली में सबसे पहले 46 सीटों पर सर्कल प्रधानों की घोषणा करने के बाद आज हम 15 उम्मीदवारों का ऐलान कर रहे हैं। जिसमें 2 पीएचडी तथा 2 महिला उम्मीदवार शामिल हैं।
जीके ने 1979 में शिरोमणी अकाली दल से बाहर निकालने के बाद जत्थेदार संतोख सिंह के द्वारा अपनी अलग पार्टी बना कर दिल्ली कमेटी का चुनाव लड़ते हुए 46 में से 23 सीटें जीतने की घटना को याद किया। जीके ने कहा कि जत्थेदार जी के समय अकाली दल के प्रतिनिधी केन्द्र सरकार में थे, पंजाब में प्रकाश सिंह बादल मुख्यमंत्री थे और अकालीयों के साथी जनसंघ के पास नगर परिषद थी। फिर भी जत्थेदार संतोख सिंह ने अकाली राजनीति को हैरान करने वाले नतीजे दिए थे। जीके ने 1979 का इतिहास 2021 में दोहराने की उम्मीद जताते हुए कहा कि अकाली दल का आज भी भारतीय जनता पार्टी के साथ अंदरखाते गुप्त समझौता है। परन्तु दिल्ली की संगत का आशीर्वाद हमारे साथ रहेगा। जीके ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि हमारी पार्टी का कोई भी उम्मीदवार ना नोट बांटेगा और ना ही शराब बांटेगा। जिसने नोट और शराब के बदले वोटें डालनी है, मेहरबानी करके वो जागो के उम्मीदवार को वोट ना डाले। यदि हमारे किसी उम्मीदवार ने नोट और शराब बांटने की गलती की तो उसकी टिकट रद्द करने में हम एक मिनट की देरी नहीं करेंगे।
जागो द्वारा जारी की गई सूची में संतगढ़ वार्ड से पार्टी के दिल्ली स्टेट अध्यक्ष चमन सिंह, टैगोर गार्डन से पार्टी के प्रधान महासचिव परमिन्दर पाल सिंह, ख्याला वार्ड से दिल्ली कमेटी सदस्य हरजिन्दर सिंह, कनाॅट प्लेस वार्ड से शमशेर सिंह संधू एवं प्रीत विहार वार्ड से मंगल सिंह पूर्व दिल्ली कमेटी सदस्य, राजौरी गार्डन वार्ड से पार्टी के अन्तर्राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राजा बलदीप सिंह, रमेश नगर वार्ड से यूथ कौर ब्रिगेड की दिल्ली स्टेट अध्यक्ष अवनीत कौर भाटिया, शक्ति नगर वार्ड से कौर ब्रिगेड की संयोजक हरप्रीत कौर, पीतमपुरा वार्ड से तरनजीत सिंह रिंकू, हरी नगर वार्ड से परमजीत सिंह मक्कड़, शाम नगर वार्ड से नत्था सिंह, तिलक नगर वार्ड से कंवलजीत सिंह जौली, विकास पुरी वार्ड से जगदेव सिंह, सफदरजंग एन्क्लेव से सतनाम सिंह खीवा एवं गीता काॅलोनी वार्ड से कुलविंदर सिंह शामिल हैं। इस अवसर दौरान जागो के सरपरस्त डाक्टर हरमीत सिंह एवं जीके ने पार्टी उम्मीदवारों को सिरोपा एवं पार्टी का पटका डाल कर जीत का आशीर्वाद दिया।
भूपिंदर सिंह

Related Articles

Back to top button
Close