“कार्यालय हार्डवेयर और कार्यकर्ता सॉफ्टवेयर होते हैं”…. जे.पी.नड्डा
भाजपा के लिए कार्यालय कार्यकर्ताओं को संस्कारित करने और उनके सामाजिक एवं राजनीतिक व्यक्तित्व को निखारने का केंद्र होते हैं
👆भाषा ऊपर से चेंज करें
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष आदरणीय श्री जगत प्रकाश नड्डा ने रविवार वाराणसी, उत्तर प्रदेश में पार्टी के नवनिर्मित क्षेत्रीय कार्यालय का उद्घाटन किया। उन्होंने वीडियो कांफ्रेंसिंग द्वारा पार्टी के प्रयागराज महानगर कार्यालय का भी उद्घाटन किया।
इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कार्यालय को पार्टी कार्यकर्ताओं को संस्कारित करने का केंद्र बताया। कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष श्री स्वतंत्र देव सिंह, उत्तर प्रदेश के पार्टी प्रभारी श्री राधा मोहन सिंह, उप-मुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य, केंद्र सरकार में मंत्री श्री महेन्द्रनाथ पांडेय, सह-प्रभारी श्री सुनील ओझा, प्रदेश महामंत्री (संगठन) श्री सुनील बंसल एवं कई अन्य वरिष्ठ पार्टी पदाधिकारियों के साथ-साथ बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित थे।
मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान् श्री राम, भगवान् श्रीकृष्ण और कशी विश्वनाथ की धरती उत्तर प्रदेश को शत-शत नमन
करते हुए श्री नड्डा ने इसे संत रविदास सहित अनगिनत महान ऋषि-मुनियों की जन्मभूमि और कर्मभूमि बताया।
माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री चुने जाने के तुरंत बाद आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने कार्यकर्ताओं को आगे बढ़ने का मंत्र देते हुए देश के कोने-कोने में पार्टी के विस्तार हेतु देश के हर जिले में अपना पार्टी कार्यालय होने की इच्छा व्यक्त की थी। जब उन्होंने इस लक्ष्य को संगठन के सामने रखा तो तब के पार्टी अध्यक्ष और वर्तमान में देश के गृह मंत्री श्री अमित शाह जी ने देश में लगभग सभी जिलों में 700 कार्यालयों के निर्माण का बीड़ा उठाया। आज मुझे कहते हुए आनंद की अनुभूति हो रही है कि देश में केंद्रीय कार्यालय सहित अब तक लगभग 400 कार्यालय बन गए हैं। उत्तर प्रदेश में भी पार्टी के 80 कार्यालयों का निर्माण होना था जिसमें से 51 कार्यालय का निर्माण पूरा हो गया था। आज काशी क्षेत्र के क्षेत्रीय कार्यालय और प्रयागराज महानगर कार्यालय के उद्घाटन के साथ ही प्रदेश में 53 कार्यालय बन कर तैयार हैं और इसी वर्ष अक्टूबर माह तक सभी 80 कार्यालय बन कर तैयार हो जायेंगे। श्री नड्डा ने कहा कि उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के लिए कार्यालय कार्यकर्ताओं को संस्कारित करने और उनके सामाजिक एवं राजनीतिक व्यक्तित्व को निखारने का केंद्र होते हैं। कार्यालय हार्डवेयर और कार्यकर्ता सॉफ्टवेयर होते हैं। मुझे विश्वास है कि ये कार्यालय पार्टी की नींव को प्रदेश में और मजबूत करने में सहायक होंगे। किसी भी पार्टी को सुचारू रूप से चलाने के लिए कार्यकर्ता, कार्यक्रम, कार्यकारिणी, कोष और इसे संचालित करने के लिए कार्यालय। मैं आज इन दोनों कार्यालयों के शिलान्यास अवसर पर पार्टी कार्यकर्ताओं को हार्दिक बधाई देता हूँ।
आज रविवार सुबह वाराणसी हवाई अड्डे पर करोड़ों कार्यकर्ताओं के प्रेरणा स्रोत भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जे.पी. नड्डा एवं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी का स्वागत करते हुए प्रतापगढ़ के सांसद श्री संगम लाल गुप्ता।
भाजपा अध्यक्ष श्री जे.पी. नड्डा रविवार वाराणसी के रोहनिया में नवनिर्मित क्षेत्रीय कार्यालय और प्रयागराज महानगर कार्यलय का उद्घाटन करने पहुँचे।