एक प्रयास “भूख मुक्त भारत”
👆भाषा ऊपर से चेंज करें
पूरा विश्व लगभग डेढ़ वर्ष से कोरोना महामारी की चपेट में है। इस दौरान विश्व के साथ साथ भारवासियों को भी कई तरह की परेशानियों से झुंझना पड़ा है। जैसे कि लॉक डाउन काल के समय कई लोगों के पास खाने के लिए भोजन तक की व्यवस्था नही थी। लेकिन इस दौरान कई लोगों, नेतायों, समाजसेवी संस्थाओं और अभिनेताओं जैसे की आप के सामने सोनू सूद का उदाहरण कितना सराहनीये और दरियादिली का सबूत है। इसी मुहिम को कई लोगों और समाजसेवी संस्थाओं ने अभी तक जारी रखा है जो कि बहुत ही सराहनिए एवं काबिले तारीफ है। ऐसे ही कुछ कार्यक्रम हमें देखने को मिले:-
एक कार्यक्रम “भूख मुक्त भारत” अभियान के अंतर्गत वरिष्ठ भाजपा नेता डॉ० विजय जौली ने दक्षिण दिल्ली की सबसे बड़ी अनधिकृत बस्ती संगम विहार में लगभग 500 जरूरतमंद गरीब परिवारों को मुफ्त राशन बांटा गया। इसके अंतर्गत दस किलो आटा, दो किलो चावल, एक-एक किलो काला चना व सोयाबीन, नहाने का साबुन व नमक इत्यादि रहा। कार्यक्रम का आयोजन संयुक्त रूप से सेवियर फाउंडेशन अध्यक्ष अभिषेक कुमार व दिल्ली स्टडी ग्रुप अध्यक्ष डॉ० विजय जौली के नेतृत्व में संपन्न हुआ।
दूसरा ये एक नज़ारा हमें देखने को मिला पाण्डव नगर क्षेत्र (नई दिल्ली) में….