अहमदनगर में कोरोना का कहर लाॅकडाउन में है पूरा शहर
👆भाषा ऊपर से चेंज करें
कोरोना के बढ़ते कहर से अहमदनगर (जिला महाराष्ट) भी नहीं बच पाया इसलिए प्रशासन ने इसे नियंत्रित करने के लिए 5 अप्रैल से 1 मई तक पूरे शहर में लाॅकडाउन लगाने का निर्णय लिया है। जिसके चलते आम जनता न केवल कोरोना के भय से सहमी है बल्कि रोज़मर्रा की ज़रूरों को किस प्रकार पूरा किया जाए यह भी सबसे अहम मुद्दा बन गया है।
तस्वीरें-नीरज मुदग्ल
जहां एक ओर पूरा बाज़ार बंद है, वहीं दूसरी ओर आम आदमी की कमाई का हर ज़रिया भी बंद है। मध्यमवर्गीय यह सोचकर घर में बैठा है कि अगर कोरोना की चपेट में आए तो अस्पताल का बिल कैसे भरेंगे। और व्यापारी वर्ग बेचारा घर बैठकर कर्मचारियों की सैलरी कैसे देें इस विचार में डूबा है। और बेचारा गरीब इंसान पेट कैसे भरें इसी कश्मकश में बैठा है। बाहर निकले तो कोरोना निगल जाएगा और घर बैठे तो भूख!! अस्पतालों में ऑक्सीजन, इंजेक्शन और दवाईयां खत्म हैं और आम जनता के मन में सहनशक्ति!!
-अंजू सागर भंडारी